माताएं बहनों को जागरूक करने बजरंग दल ने किया कार्यक्रम
विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल जिला परासिया के द्वारा आज अंबाडा नगर में मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की बहनों को केरला स्टोरी फ़िल्म दिखाई गई यह आयोजन वर्तमान में हिन्दू बहनों के साथ घटित हो रही घटनाओं को देखते हुए जो हिन्दू बहने सिनेमाघरों तक नही पहुँच पाई है उन्हें निशुल्क यह फ़िल्म दिखाई गई हिन्दू बहनों भी बड़ी संख्या में फ़िल्म देखने पहुँची और विद्यार्थियों से सचेत रहने,उनके संपर्क में ना रहने,उनसे दोस्ती ना करने की कसम खाई इस पूरे कार्यक्रम को आयोजित करने में बजरंग दल जिला संयोजक राधेश्याम यदुवंशी जी प्रखण्ड उपाध्यक्ष राकेश अग्रवाल जी की महत्वपूर्ण भूमिका रही श्री अग्रवाल द्वारा बताया गया के समाज मे जो लव जिहाद की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है इसे रोकने के लिए माताएं बहनों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता इस दृष्टि से यह फ़िल्म दिखाई गई साथ ही बहनों को मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की सदस्यता लेने हेतु प्रेरित किया गया जिससे संगठन का विस्तार हो और हमारी हिन्दू बहने लव जिहाद के कुचक्र में फस कर अपने परिवार और खुद को नर्क में ना धकेले और वह सुरक्षित रहे।

