कोरोना काल से पांढुर्ना रेलवे स्टेशन का ट्रेनों का स्टॉपेज बंद कर दिया गया था जिसे प्रारंभ करने के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा लेकिन इसका हल निकलते नहीं दिख रहा था लेकिन पूर्व मंत्री नानाभाऊ के प्रयास से केंद्रीय रेलवे मंत्री से मिलकर पांढुर्ना रेलवे स्टॉपेज को लेकर निवेदन किया गया जिससे पांढुर्णा में छत्तीसगढ ,भगत की कोठी ,राप्तीसागर एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की सौगात दिलाने पर पूर्व मंत्री नानाभाऊ मोहोड , पूर्व विधायक नत्थन शाह कवेरती, जोनल रेलवे सदस्य विजय धवले का आज पांढुर्णा रेलवे स्टेशन में ऑटो चालक बंधुओं ने स्वागत कर आभार व्यक्त किया।

