![]() |
*चांदामेटा क्षेत्र में सामाजिक सरोकार की बुराई सट्टे खेलते जुआरी पर की गई कार्रवाई*
*बड़कुही चौकी प्रभारी अंजना मरावी को चांदामेटा थाने का अतिरिक्त प्रभार मिलते ही बड़ी कार्यवाही*
छिंदवाड़ा/चांदामेटा ----- अपनी दबंग कार्यप्रणाली और निष्पक्ष कार्यवाही के चलते लगातार सुर्खियों में रहने वाली बड़कुही चौकी प्रभारी अंजना मरावी को बीते दिनों थाना चांदामेटा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था प्रभार सौंपने के बाद से ही दबंग चौकी प्रभारी ने अपनी दबंगता चांदामेटा क्षेत्र में भी दिखाई और निष्पक्ष और ईमानदार सभी का परिचय देते हुए सटोरियों को रंगे हाथों सट्टा act और नगद राशि के साथ पकड़ कर 4 सट्टा act एक्ट के तहत कार्यवाही की गई अतिरिक्त प्रभार पर थाना चांदामेटा में की गई इस कार्यवाही के बाद अवैध कारोबार करने वाले और अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले लोगों में खौफ का माहौल देखा गया है वही चांदामेटा क्षेत्र की जनता ने एसआई अंजना मरावी की जमकर सराहना की है इससे यह स्पष्ट होता है कि बड़कुही चौकी के साथ चांदामेटा थाने के अतिरिक्त प्रभार के बाद भी तेजतर्रार दबंग महिला पुलिसओफिसर का खौफ अवैध कामों को करने वालों में बना हुआ है। थाना चाँदामेटा की अव्यवस्थित यातायात को दुरुस्त कर 34 पुलिस act की कार्यवाही क़ी गई बड़कुही चौकी में अपनी अनूठी छाप बनाने वाली चौकी प्रभारी द्वारा अब चांदामेटा थाना क्षेत्र में की जा रही कार्यवाही के बाद उनकी सर्वत्र सराहना की जा रही है।


