निजी जमीन के मालिक से गौशाला एवं मंदिर तक पहुंच मार्ग के लिए जमीन उपलब्ध कराने का किया गया निवेदन
जन सरोकार की समस्या का सदैव ध्यान रखने वाले मीडिया संगठन ने फिर की पहल
महा मृत्युंजय महाकाल मंदिर सिमरिया कला का मामला
सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा/सिमरिया ----- जन सरोकार की समस्या का सदैव संज्ञान लेकर उसे हल करने वाले मीडिया संगठन द्वारा एक बार फिर धार्मिक और मानवीय दृष्टिकोण से सिमरिया स्थित महामृत्युंजय महाकाल मंदिर सिमरिया कला की गौशाला तक पहुंच मार्ग के लिए निजी जमीन मालिक से रास्ता हेतु जमीन देने की अपील की गई। मीडिया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गया प्रसाद सोनी व महिला प्रदेश अध्यक्ष सुनीता सोमकुवर एवं जिला अध्यक्ष मनेश साहू और जिला महासचिव राजकुमार स्वामी के कुशल नेतृत्व में मीडिया संगठन के पत्रकार साथियों द्वारा महा मृत्युंजय महाकाल मंदिर सिमरिया कला मंदिर का दर्शन कर गौशाला पहुंचकर गौशाला में लोगों से क्षेत्र की समस्याओं के संबंध में संज्ञान लिया गया जिस पर मंदिर के पुजारी द्वारा बताया गया कि मंदिर एवं गौशाला तक पहुंच मार्ग ना होने के कारण लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ता है बारिश के दिनों में कीचड़ से सने हुए रास्ते से पशुओं को एवं मंदिर एवं गौशाला के सेवादारों को गुजारना पड़ता है ऐसे में यदि भारी बारिश हो जाए तो पशुओं के लिए बाहर से बाहर तक लाने में दिक्कतें आती है मंदिर तक पहुंचने वाला मार्ग निजी भूमि स्वामियों के खेतों से होकर गुजरता है अतः निजी भूमि स्वामी इस पुनीत कार्य के लिए सड़क हेतु अपनी भूमि का कुछ हिस्सा प्रदाय करें इसका निवेदन मंदिर और गौशाला समिति करती है।
निजी भूमि स्वामी और पटवारी से मीडिया संगठन ने की मुलाकात ----- मीडिया संगठन के सक्रिय प्रदेश अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष की अगुवाई में मीडिया संगठन के पत्रकारों द्वारा निजी भूमि स्वामी और स्थानीय पटवारी से मुलाकात की गई जहां पर पटवारी द्वारा आश्वासन दिया गया कि जल्द ही मंदिर और गौशाला की रोड संबंधी समस्या का समाधान किया जाएगा इसके लिए निजी भूमि स्वामी ने भी कुछ हद तक हामी भरी है मीडिया संगठन की इस सराहनीय पहल का मंदिर समिति और गौशाला समिति में स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद भी प्रेषित किया है। इस दौरान भोपाल से सुरजीत सिंह जिला उपाध्यक्ष कमलकांत साहू कोषाध्यक्ष अमित सोनी शुभम नामदेव अमित डेहरिया सरवन भारती,अजय खोश


