कन्हान काम्प्लेक्स सिंचाई परियोजना के तहत प्रस्तावित बांध से प्रभावित होने वाले आदिवासी किसान विधायक से मिले
![]() |
14 गाँवो के किसानों ने ज्ञापन सौंप कर बांध निर्माण अधिसूचना निरस्त कराने की मांग की
विधायक सुनील उइके ने कहा क्षेत्र के सभी प्रभावित खेतिहर आदिवासी मेरे पारिवारिक सदस्य
उनके हक के लिए रोड से कोर्ट तक लड़ेंगे लड़ाई
वही होगा जो मेरे क्षेत्र का किसान चाहेगा
जुन्नारदेव
क्षेत्र के विधायक सुनील उइके ने क्षेत्र के डूब प्रभावित किसानों को ढांढस और भरोसा दिलाते हुए कहा कि बांध निर्माण के मामले में जैसा क्षेत्र के आदिवासी किसान चाहेंगे वैसा ही होगा यदि इस मामले में आदिवासी किसानों के अधिकारों के हनन की बात आएगी तो वे उनके हक के लिए सड़क से लेकर कोर्ट तक लड़ाई लड़ेंगे ।
बुधवार बड़ी संख्या में क्षेत्र के डूब प्रभावित आदिवासी किसानों ने विधायक सुनील उइके से भेंट कर कन्हान काम्प्लेक्स सिंचाई परियोजना के तहत प्रस्तावित बांध की अधिसूचना को निरस्त कराने की मांग की थी । क्षेत्र के लगभग चौदह गाँवो के प्रभावित आदिवासी किसान आज अपनी जमीनों को बचाने की गरज से विधायक सुनील उइके से मिलने जुन्नारदेव पहुँचे थे । वहाँ डूब प्रभावित किसानों ने विधायक को ज्ञापन के माध्यम से यह समझाने का प्रयास भी किया कि यह क्षेत्र पांचवीं अनुसूची के अंतर्गत आता है लिहाजा क्षेत्र वासियों की सहमति के बगैर बांध निर्माण का फैसला नही लिया जाए क्योंकि ऐसा करना क्षेत्र के पर्यावरण के लिए तो नुकसान दायक होगा ही साथ साथ असंवैधानिक भी होगा आदिवासी किसानों के अनुसार बांध निर्माण की अधिसूचना जारी करते वक्त जनजातीय आयोग से विचार विमर्श नहीं किया गया । किसानों ने आदिवासियों की जमीन अधिग्रहण सम्बन्धी अनुच्छेद का भी ज़िक्र करते हुए कहा कि इससे प्रदेश शासन द्वारा भारतीय संविधान की भी अनदेखी होगी । ग्राम सभा पेसा एक्ट समिति जैसी व्यवस्थाओं पर भी आंच आएगी लिहाजा बांध निर्माण की अधिसूचना निरस्त करवाने में मदद करे ।
विधायक से मिलने आए किसानों में से कुछ लोगो ने यह भी कहा कि कन्हान सिंचाई काम्प्लेक्स कमलनाथ सरकार की देन थी इसीलिए वे ही बांध निर्माण की अधिसूचना को निरस्त करवाए ।जनता के सवालो का जवाब देते कहा कि यह ठीक है कि क्षेत्र के विकास के लिए कमलनाथ सरकार ने कन्हान काम्प्लेक्स सिंचाई परियोजना की स्वीकृत की थी लेकिन इस बात का भी ख्याल रखा गया था और कहा गया था कि बनाए जाने वाले बांध में क्षेत्र का कोई भी गांव नही डूबेगा ।किसी की पुस्तैनी जमीनें डूब क्षेत्र में नही आयेगी बल्कि शासकीय जमीनों ही इससे प्रभावित होगी ।
विधायक सुनील उइके को लोगो बांध पर भाजपा के आरोपो की जानकारी देते हुए सहयोग मांगा। विधायक ने भाजपा के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार 15 माह ही रही। भाजपा साढ़े तीन वर्षों से सत्ता पर काबिज है वे चाहते तो प्रस्तावित बांध निर्माण परियोजना को निरस्त भी कर सकते थे ।


