संत शिरोमणि रविदास जी के मंदिर निर्माण एवं उनके विचारों को जनसामान्य तक पहुंचाने हेतु आयोजित होने वाली समरसता यात्रा की तैयारियां जिले में प्रारंभ हो गई है । यात्रा 30 जुलाई को सिवनी से होकर चौरई विकासखंड में प्रवेश करेगी एवं छिंदवाड़ा, सौंसर, पांढुर्णा, जुन्नारदेव, परासिया, अमरवाड़ा व हर्रई होते हुये 2 अगस्त को नरसिंहपुर की ओर प्रस्थान करेगी। मार्ग में आने वाले बड़े स्थानों पर जनसंवाद के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । वरिष्ठ स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जिले में तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है। म.प्र. जन अभियान परिषद के माध्यम से यात्रा का संचालन, संयोजन एवं समन्वय किया जाएगा। इस हेतु परिषद द्वारा प्रचार-प्रसार की गतिविधियां की जा रही है जिसके अंतर्गत बैठक, दीवार लेखन आदि की गतिविधियां प्रारंभ की जा चुकी है ।
म.प्र. जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री कुलदीप ठाकुर द्वारा संपूर्ण यात्रा मार्ग का भ्रमण कर लिया गया है और इस हेतु जिला समन्वयक द्वारा विकासखंड स्तर पर परिषद से जुड़े अमले के साथ बैठक की जाकर यात्रा को भव्य एवं सफल बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जन अभियान परिषद के संभागीय समन्वयक श्री रवि प्रसाद बर्मन ने भी जिला मुख्यालय में परिषद के सभी विकासखंड समन्वयकों द्वारा यात्रा हेतु की गई तैयारियों की समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए । परिषद द्वारा समरसता यात्रा में जन सामान्य से जुड़ने हेतु अपील की गई है ।