E paper
Type Here to Get Search Results !


गांव गांव पहुंच रही है संत रविदास समरसता यात्रासंत रविदास के विचारों एवं कार्यों को समाज तक ले जाने की आवश्यकता----डॉ जामदार

गांव गांव पहुंच रही है संत रविदास समरसता यात्रासंत रविदास के विचारों एवं कार्यों को समाज तक ले जाने की आवश्यकता----डॉ जामदारसंत रविदास जी के विचारों को जन जन तक पहुंचाने एवं समाज में सामाजिक समरसता लाने के उद्देश्य 25 जुलाई से प्रारंभ हुई यात्रा बालाघाट, लालबर्रा एवं वारासिवनी विकासखंड के गांव से होते हुए सामाजिक समरसता का संदेश दे रही है। जिला मुख्यालय बालाघाट से 25 जुलाई को मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद बालाघाट के संयोजन में प्रारंभ हुई यात्रा ने बालाघाट नगर का भ्रमण कर भरवेली, कोसमी, हीरापुर में जनसंवाद कार्यक्रम में संत रविदास जी के समाज उत्थान के लिए गए कार्य के बारे में जनमानस को बताया गया।इस अवसर पर यात्रा के प्रभारी एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार ने जनसंवाद को संबोधित करते हुए कहा कि यह यात्रा बहुत ही अनूठी यात्रा है। संत रविदास जी का समाज उत्थान में अभूतपूर्व योगदान रहा है। मूल्य आधारित सामाजिक समरसता लाने के लिए यह यात्रा मध्यप्रदेश के पांच स्थानों से प्रारंभ होकर 12 अगस्त को संत रविदास जी के भव्य मंदिर के भूमि पूजन कार्यक्रम में शामिल होगी। सरकार के द्वारा भी सामाजिक समरसता लाने के उद्देश्य यात्राएं निकाली जा रही है।  मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा के अनुरूप सागर जिले मे भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है उन्होंने मुख्यमंत्री जी की सोच और उनके द्वारा समरसता के लिए किए जा रहे कार्यों के लिए उन्‍हें बधाई दी।लालबर्रा विकासखंड में हुआ यात्रा का भव्य स्वागत जिला मुख्यालय बालाघाट से प्रारंभ हुई यात्रा का लालबर्रा विकासखंड के वैनगंगा प्रवेश द्वार ग्राम गर्रा में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। यात्रा ग्राम कनकी, बेहरइ, लवादा, बिरसोला, मिरेगांव, बकोडा, लालबर्रा मे यात्रा का भव्य स्वागत आतिशबाजी के साथ किया गया।  इस अवसर पर जनमानस ने संत रविदास जी के चरण पादुका के दर्शन कर पूजन किया। सामुदायिक भवन लालबर्रा में जनसंवाद कार्यक्रम में मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरनंद जी, यात्रा के प्रभारी मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार, पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री गौरीशंकर बिसेन, समाजसेवी श्री सत्यनारायण अग्रवाल, अनिल चौरसिया, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री अमीरचंद छिपेश्वर, श्री शंकर लाल टांडेकर,  श्री प्रवीण मेश्राम, श्री हीरा सिंह भाटिया, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के संभाग समन्वयक श्री रवि बर्मन, जिला समन्वयक श्री सुशील कुमार बर्मन, विकासखंड समन्वयक सहित समाजसेवी जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में संत रविदास जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इस अवसर पर लालबर्रा में आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में जनमानस को संबोधित करते हुए जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार ने कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सामाजिक समरसता है । समाज संत रविदास जी को जाने पहचाने। समाज में अलग-अलग धर्म के लोग रहते हैं और मध्य प्रदेश सरकार सभी धर्मों का सम्मान करते हुए सामाजिक समरसता के लिए इस प्रकार का आयोजन और भव्य मंदिर का निर्माण कर रही है और मध्यप्रदेश के 5 स्थानों से  एक साथ यात्रा प्रारंभ होकर गांव गांव में जनसंवाद, संचार साधनों के माध्यम से संत रविदास जी के जीवन दर्शन को समाज तक ले जा रही है।उन्होंने कहा संत रविदास जी के विचारों एवं संदेश को जन जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के 5 जिलों सिंगरौली, धार, श्योपुर, बालाघाट और नीमच से 25 जुलाई को समरसता यात्राएँ निकाली गई हैं, जो प्रदेश के विभिन्न स्थानों से होती हुई 12 अगस्त को सागर पहुँचेंगी, जहाँ सागर के बड़तुमा में भव्य मंदिर का शिलान्यास किया जायेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad



Below Post Ad