गांवों में स्वागत के लिए उमड़े लोग, चरण पादुका का किया पूजन
 |
|
लालबर्रा से रवाना होकर कटंगी पहुंची संत रविदास समरसता संदेश यात्रागांवों में स्वागत के लिए उमड़े लोग, चरण पादुका का किया पूजनबालाघाट जिला मुख्यालय से 25 जुलाई को प्रारंभ हुए संत रविदास समरसता संदेश यात्रा लालबर्रा में रात्री विश्राम करने के बाद 26 जुलाई को प्रात: 08 बजे लालबर्रा से प्रस्थान कर ग्राम बोरी, बल्हारपुर, मरेरा, गारापुरी, कामथी, खमरिया, नेवरगांव, मुरझड़ होते हुए वारासिवनी पहुंची। वारासिवनी में नगर भ्रमण करने के बाद यात्रा सावंगी, बुदबुदा, कोचेवाही, शेरपार, आगरी, लखनवाड़ा, अगासी, उमरी होते हुए कटंगी पहुंच गई है। यात्रा के प्रभारी एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार इस यात्रा के साथ चल रहे हैं।ग्रामीणों द्वारा संत रविदास समरसता यात्रा का गांवों में श्रद्धा एवं उत्साह के साथ स्वागत किया जा रहा है और चरण पादुका का पूजन किया जा रहा है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रेखा बिसेन, श्रीमती मौसम हरिनखेड़े ग्राम नेवरगांव में इस यात्रा में शामिल हुए । वारासिवनी के पूर्व विधायक डॉ योगेन्द्र निर्मल ने मुरझड़ में यात्रा का स्वागत किया और पादुका पूजन किया। समरसता संदेश यात्रा वारासिवनी नगर का भ्रमण करने के बाद कृषि उपज मंत्री प्रांगण पहुंची जहां पर जन संवाद एवं भोजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जनसंवाद कार्यक्रम में मध्य प्रदेश गौ संवर्धन बोर्ड के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरनंद जी, श्री सत्य नारायण अग्रवाल, पूर्व विधायक डॉ योगेन्द्र निर्मल, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री अमीर चंद छिपेश्वर, श्री शंकरलाल टांडेकर, श्री सत्य नारायण अग्रवाल, श्री छगन हनवत, श्री शैलेन्द्र सेठी, श्री संजय खंडेलवाल, श्री दिलीप चौरसिया, नगर पालिका के पार्षद एवं बड़ी संख्या में महिलायें व आम जन उपस्थित थे।संत रविदास के विचारों एवं संदेश को अपने जीवन में उतारें---डॉ जामदारयात्रा के प्रभारी एवं मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार ने जन संवाद कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सागर जिले के बड़तुमा में 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास जी का भव्य मंदिर बनाने जा रही है। इस मंदिर निर्माण के लिए प्रदेश के प्रत्येक विकासखंड से एक-एक मुट्ठी मिट्टी एवं सभी नदियों का जल समरसता संदेश यात्रा के दौरान एकत्र किया जा रहा है। समाज के हर वर्ग में जाति भेद का अंतर समाप्त कर समरसता का संदेश देने के लिए यह यात्रा निकाली जा रही है। डॉ जामदार ने संत रविदास के जीवन परिचय से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि संत रविदास ने शिक्षा दी है कि कोई भी व्यक्ति जन्म से नीच नहीं होता है, व्यक्ति अपने खराब एवं बुरे कर्मों से नीच होता है। हम सभी को संत रविदास के विचारों एवं संदेश को अपने जीवन में उतारना चाहिए और उनके बताये मार्ग पर चलना चाहिए।संवाद कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री अमीरचंद छिपेश्वर गुरूजी ने संत रविदास जी के दोहे सुनाये और उनका सरल शब्दों में अर्थ भी बताया । कटंगी में रात्री विश्राम करने के बाद यह यात्रा 27 जुलाई को कटंगी से प्रात: 08 बजे प्रस्थान करेगी और अर्जुननाला, खजरी, कटेदरा, सावरी, सोनेगांव, बोथवा, पौनिया, धनकोषा, मानेगांव होते हुए वापस कटंगी बायपास से अंबा माई पहुंचेगी और अंबा माई से यह यात्रा 27 जुलाई को सिवनी जिले में प्रवेश करेगी।