जिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याय द्वारा आज 26 जुलाई को सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंडेझरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया ।
जिला शिक्षा अधिकारी ने सीएम राइज स्कूल लेंडेझरी का निरीक्षण कियाजिला शिक्षा अधिकारी श्री अश्विनी उपाध्याय द्वारा आज 26 जुलाई को सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लेंडेझरी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । जिसमें शालेय संचालन की गतिविधियां, अकादमिक एवं शैक्षणिक गतिविधियां, भवन निर्माण की प्रगति आदि का निरीक्षण किया गया तथा विद्यालय में विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति बढ़ाने हेतु निर्देश दिए गए। कक्षाओं में बच्चों से संवाद के दौरान अधिक से अधिक संख्या में लैपटॉप प्राप्त करने हेतु मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।