कोयला खदान मे सड़क पर खड़े ट्रक बन रहे हादसे की वजह।
नागलवाड़ी तहसील उमरेड के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शिलादेही के अंतर्गत संचालित आरसीसीपीएल प्राइवेट कोल ब्लॉक मुआरी 2कोयला खदान के पास मुख्य सड़क मार्ग में या फिर सड़क के किनारे खड़े ट्रक कहीं ना कहीं आवागमन करते वाहनों के लिए परेशानियों की वजह बन रहे क्योंकि खदान के पास कोयला भरने के लिए सड़क में खड़े अव्यवस्थित ट्रक की वजह से सड़क मार्ग से आवागमन करते दुपहिया या फोर व्हीलर सवारी या प्राइवेट वाहन मोड़ पर ट्रक खड़े होने से रास्ता दिखाई ना देने की वजह से कई मर्तबा अनियंत्रित हो जाते हैं एवं सीधे ही जाकर पास में बने हुए गहरे गड्ढों में समा जाते हैं एवं कई बार ट्रकों की वजह से मोड़ दिखाई ना देने पर अचानक हड़बड़ाहट में कई वाहन पलट जाते हैं जिसकी वजह से हादसे हो रहे हैं साथ ही साथ आवागमन भी बाधित हो रहा है।इस मामले को लेकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष एवं जिला पंचायत सदस्य कमलेश उईके के द्वारा उमरेठ थाना प्रभारी तरुण सिंह मरकाम को पत्र लिखकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई एवं सड़क मार्ग पर अव्यवस्थित खड़े ट्रकों को व्यवस्थित जगह पर खड़ा करवाने एवं ट्रक के लिए अलग से पार्किंग व्यवस्था बनाने के अलावा संबंधित कंपनी पर कानूनी कार्रवाई किए जाने को लेकर पत्र लिखकर कार्रवाई किए जाने की मांग की गयी।


