अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग द्वारा जिला स्तर पर उत्कृष्ट बालक एवं कन्या छात्रावास छिन्दवाडा में 50-50 सीटर पृथक-पृथक रूप से संचालित हैं। इन छात्रावासों में कक्षा 10वीं से 12वीं तक नवीननीकरण विद्यार्थियों का प्रवेश हो चुका है और नवीन छात्रों के प्रवेश की प्रकिया जारी हैं । इन उत्कृष्ट छात्रावासों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में भौतिक शास्त्र, रसायन, जीव विज्ञान, अंग्रेजी, गणित एवं कम्यूटर के विषय विशेषज्ञ शिक्षकों से कोचिंग के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं। इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति आगामी 18 जुलाई 2023 तक अधीक्षक/अधीक्षिका उत्कृष्ट बालक छात्रावास और उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में अपने आवेदन जमा कर सकते हैं । निर्धारित अवधि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
सहायक आयुक्त् जनजातीय कार्य विभाग श्री सत्येन्द्र कुमार मरकाम ने बताया कि कोचिंग के लिये आवेदक की विषयवार योग्यता एम.एस.सी./बी.एड.होना चाहिये और उसके पास अध्यापन कार्य का 5 वर्ष का अनुभव होना अनिवार्य है । कम्यूटर शिक्षकों के लिये डीसीए/पीजीडीसीए या एमसीए योग्यता अनिवार्य है । उन्होंने बताया कि आवेदक अपना आवेदन पत्र सादे कागज में स्वयं की संपूर्ण जानकारी व बायोडाटा के साथ संबंधित छात्रावास के अधीक्षक/अधीक्षिका के कार्यालय में जमा कर सकते हैं । शिक्षकों का योग्यता के आधार पर चयन होने के बाद शासन द्वारा निर्धारित मानदेय राशि का भुगतान किया जायेगा ।