जुन्नारदेव ---- राजा शंकर शाह विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के संबद्धता दल ने सोमवार 24 जुलाई 2023 को शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव का संबद्धता हेतु निरीक्षण किया इस दौरान निरीक्षण दल द्वारा महाविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों के साथ-साथ महाविद्यालय का इंफ्रास्ट्रक्चर और कार्यालयीन कार्यों का भी निरीक्षण किया गया निरीक्षण दल में छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय छिंदवाड़ा के डीसीडीसी डॉ जगदीश वहाने, सेवानिवृत्त प्राध्यापक रसायन शास्त्र डॉक्टर इरफान खान, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी से डॉक्टर सीमा भास्कर, पीजी कॉलेज छिंदवाड़ा से नंदा हल दे द्वारा निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दल द्वारा महाविद्यालय की समस्त गतिविधियों की जमकर सराहना की गई इस दौरान महाविद्यालय स्टाफ से प्राचार्य डॉ वाय के शर्मा वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ एके तांडेकर, डॉक्टर संगीता वाशिंगटन, प्रो आरडी वाडिवा, प्रो आरके चंदेल, डॉक्टर एस के शेण्डे, डॉ के सोनगरा, प्रो मनोज मालवीय, डॉ सागर भनोत्रा, सहित महाविद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।


