उभेगांव पटवारी के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन: ग्रामीणों ने लगाए रिश्वतखोरी और जमीनों की हेराफेरी के आरोप हटाने की मांग
पटवारी का स्थनांतरण नहीं होने पर करेंगे आंदोलन -पंचम अमरोदे
छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा तहसील मुख्यालय के पटवारी हल्का क्रमांक -74 ग्राम पंचायत उभेगांव में वर्तमान हल्का पटवारी सोबू चौरिया पर रिश्वतखोरी और जमीनों की हेराफेरी करने का आरोप लगाकर मंगलवार को ग्राम पंचायत उभेगांव के ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचे। और गांव के लोगों ने पटवारी सोबू चौरिया के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने पटवारी मुर्दाबाद, रिश्वतखोर पटवारी को आज हटाओ अभी हटाओ के नारे लगाते हुए धरना भी दिया। कलेक्टर के नाम एसडीएम अतुल सिंग को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों कि मांग है कि उक्त पटवारी को पटवारी हल्का क्रमांक -74 ग्राम पंचायत उभेगांव से तत्काल हटाया जाए।ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उनके हल्का पर पदस्थ पटवारी सोबू चौरिया निजी भूमि मालिक का सीमांकन कराने, नामांकन कराने, बँटवारा कराने से लेकर पावती बनवाने, बी.पी. एल कार्ड बनाने सहित दूसरे सभी कामों के एवज में ग्रामीणों से रूपये की मांग करता है। जिसके रेट भी उसने तय कर रखा है ग्रामीणों द्वारा पटवारी से कोई भी काम कराया जाता है तो उन्हे मोटी रकम देना पड़ता है, नहीं देने की दशा में उनके कार्य सालों तक लंबित रहते हैं एवं उनका प्रकरण कार्यालय में गुम हो जाता है। ग्रामीण अर्जुन वानखेड़े, रविशंकर वानखेड़े, देवेन्द्र चौरिया सहित कई लोगों ने बताया कि उक्त पटवारी ने रुपए लेने के बाद भी उनके कोई काम नहीं किए हैं। इसके अलावा गरीबों की बेशकीमती जमीनों के सर्वे नंबरों में हेराफेरी करके पटवारी संबंधित जमीनों को रसूखदारों की बता कर आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित कर रहे हैं। जिसकी शिकायत ग्रामीणों के द्वारा विगत कुछ माह पहले कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुँचकर कई बार की जा चुकी है, लेकिन पटवारी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती, जिससे पूरा गांव परेशान है।
कहीं भी कर दो शिकायत मुझे फर्क नहीं पड़ता :-
जब जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासियों द्वारा पटवारी से ग्रामीणों कि तमाम समस्याओं के संबंध में बात की गई तो पटवारी ने कहा कि मैं पटेल परिवार के घर से हूँ मेरी राजनीति में बड़ी पकड़ है, मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं जो पैसा कमाता हॅू वह पैसा अपने उच्च अधिकारियों को भी देता हूँ कहीं भी शिकायत कर दो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता जैसी बातें करते हुये शिकायतकर्ता ग्रामीणों की किसी प्रकार दुर्घटना कराने की सीधी धमकी देता है।
भोपाल जाकर मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत :-
ग्राम पंचायत उभेगांव के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट में ज्ञापन सौंपते हुए मांग कि है कि पटवारी सोबू चौरिया को उनके हल्का से तत्काल हटाया जाए, नहीं तो भोपाल जाकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से इस मामले की शिकायत करेंगे।
पटवारी का काम होता है किसानों कि सुनवाई करना :-
कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड जिलाध्यक्ष पंचम अमरोदे ने कहा कि पटवारी का काम किसानों की सुनवाई कर उनके खातों को ठीक कराना प्रधानमंत्री कृषि सहायत निधि से उन्हें जोड़ने का है, नामांकन और सिमांकन कराने सहित अन्य काम होते हैं लेकिन पटवारी द्वारा गांव में कोई भी काम किसानों के हित में नहीं किया जा रहा। कुछ साल पहले भी इस पटवारी की शिकायत हुई थी और इसे गांव से स्थानांतरित भी कर दिया गया था। लेकिन फिर से यह गांव में आ गया और गांव में नेतागिरी शुरू हो गई इसलिए पटवारी सोबू चौरिया का हल्का क्रमांक -74 ग्राम पंचायत उभेगांव से अन्यत्र पदस्थापना दी जाए ताकि गांव का माहौल न बिगड़े। अगर इसका ट्रांसफर नहीं किया गया तो ग्रामीणों द्वारा धरना प्रदर्शन, चक्का जाम सहित पुतला दहन करने को मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन कि होगी।


