म.प्र.उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को ई-कोर्ट एप्लीकेशन और पोर्टल का प्रशिक्षण देने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मार्गनिर्देशन में आज ई-दक्ष केन्द्र में विभिन्न विभागों के 15 अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदाय करने के साथ ही ई-फाईलिंग की प्रक्रिया के अंतर्गत "स्वयं अथवा पंजीकृत वकीलों के माध्यम से नये/पुराने केस का पंजीयन, केस से संबंधित एक्ट, कोर्ट फीस पेमेंट, केस संबंधी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करना और साइनिंग प्रक्रिया" को बारीकी से समझाया गया । यह प्रशिक्षण प्रशिक्षक श्री अनुराग नेमा द्वारा दिया गया । उल्लेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती पटले द्वारा सभी कार्यालय/विभाग प्रमुखों को निर्देश दिये हैं कि उनके कार्यालय में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों को ई-कोर्ट पोर्टल में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये नामांकित कर ई-मेल
rcbccdw@mapit.gov.in पर जानकारी प्रदाय किया जाना सुनिश्चित करें । यह प्रशिक्षण प्रति सप्ताह एक दिवस प्रत्येक सोमवार को प्रदाय किया जा रहा है । विस्तृत जानकारी के लिये वरिष्ठ प्रशिक्षक श्री अनिल जैन से उनके मोबाईल नंबर-9685433011 या प्रशिक्षक श्री अनुराग नेमा से उनके मोबाईल नंबर-9893212022 पर संपर्क किया जा सकता है ।