जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन के खेल और युवा कल्याण विभाग भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में विधायक कप 2023 का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में विधानसभा क्षेत्र सौंसर में विधायक श्री विजय चौरे की मंशानुसार आज विधायक कप 2023 का आयोजन किया जाना था, किन्तु बारिश के कारण खेल प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है। अब आगामी 24 अगस्त 2023 को अण्णा भाउ साठे भवन सौंसर में पुरुष वर्ग की कबड्डी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिसमें सौंसर विधानसभा क्षेत्र की टीमें भाग ले सकती हैं । अधिक जानकारी के लिये श्री ज्ञानेश्वर गावडे से मोबाईल नंबर- 7566032217 अथवा सुश्री प्रीति सिंह मार्को से मोबाईल नंबर-8770717548 पर संपर्क किया जा सकता है