आगामी विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप गतिविधियों का आयोजन लगातार जारी है । इसी क्रम में आज विधानसभा क्षेत्र-128 पांढुर्णा में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारडी के विद्यार्थियों द्वारा मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया गया । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय उमरिया ईसरा में विद्यार्थियों को मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत शपथ दिलाई गई । शासकीय हाई स्कूल चारगांव प्रहलाद में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बटकाखापा में विद्यार्थियों द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। इसी तरह नगर पालिका परिषद पांढुर्णा में कचरा संग्रहण वाहन के माध्यम से मतदाता सूची के व्दितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन के लिये प्रचार-प्रसार कर नागरिकों को जागरूक किया जा रहा है ।