रैली को स्वीप के नोडल अधिकारी एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जैसवाल ने पुलिस ग्राउंड से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
विधानसभा निर्वाचन 2023 को दृष्टिगत रखते हुये "मतदाता जागरुकता अभियान" के अंतर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में मतदाताओं, कॉलेज व स्कूल के छात्र-छात्राओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं की मोटर साइकिल और स्कूटर रैली आज आयोजित की गई। इस रैली को स्वीप के नोडल अधिकारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री पार्थ जैसवाल द्वारा पुलिस ग्राउंड छिंदवाड़ा से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वाहन रैली स्थानीय पुलिस ग्राउंड से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, ईएलसी चौक से होते हुये कलेक्ट्रेट के पीछे से सत्कार तिराहा होते हुये वापस पुलिस ग्राउंड पहुंची। रैली में मतदाताओं, युवाओं, शिक्षक, शिक्षिकाओं द्वारा उत्साहपूर्वक भाग लिया गया एवं मतदाताओं को मतदान का महत्व बताते हुये मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया ।