माचागोरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना से लाभान्वित होने वाले सभी 711 ग्रामों से निकाली जायेगी कलश यात्रा प्रथम दिवस 157 ग्रामों में हुआ कलश यात्रा का आयोजन सभी 711 ग्राम से एक-एक कलश मुख्यमंत्री के मुख्य आतिथ्य में छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय में 24 अगस्त को प्रस्तावित भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल किया जायेगा
![]() |
जल ही जीवन है। इस मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए मध्यप्रदेश जल निगम ग्रामीण आबादी को सुचारू रूप से पेयजल उपलब्ध कराने का कार्य कर रहा है। इसी क्रम में मध्यप्रदेश जल निगम द्वारा जल जीवन मिशन के अंतर्गत छिंदवाड़ा जिले में माचागोरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना को प्रारंभ किया गया है। माचागोरा ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजना की कुल लागत 848 करोड़ 29 लाख रूपये है। योजना के अंतर्गत माचागोरा डैम पर 11 करोड़ 50 लाख लीटर प्रतिदिन क्षमता का इंटेकवेल बनाया जाएगा, जहाँ से कच्चा पानी लिया जायेगा। इसी के साथ ग्राम बिलवा में 9 करोड़ 10 लाख लीटर क्षमता का वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण किया जाएगा। जल के वितरण के लिए इस परियोजना में कुल 137 (50 हजार लीटर से 6 लाख 50 हजार लीटर क्षमता) की उच्च स्तरीय टंकियों एवं 5 मास्टर बेलेन्सिंग रिजरवायर (1 लाख 50 हजार से 10 लाख 50 हजार लीटर क्षमता) का भी निर्माण कराया जायेगा। गुणवत्तापूर्ण पेयजल को प्रत्येक घर तक पहुंचाने के लिये लगभग 2460 किलोमीटर लंबी पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी। जिसके माध्यम से लगभग 66 हजार 695 घरेलू नल कनेक्शनों में पानी पहुंचाया जाएगा। जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत इस परियोजना से छिंदवाड़ा जिले के 7 ब्लॉको के कुल 711 गांव लाभान्वित होंगे, जिससे 8 लाख से भी अधिक की आबादी को गुणवत्तापूर्ण पेयजल की सुविधा प्राप्त होगी।
जल निगम की परियोजना क्रियान्वयन ईकाई छिंदवाड़ा के महाप्रबंधक श्री सतीश गुप्ता एवं उप महाप्रबंधक श्री बसंत कुमार बेलवंशी ने बताया कि इस योजना के निर्माण एवं 10 वर्षों तक संचालन एवं संधारण का कार्य एल.सी. इन्फ्रा प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद को दिया गया है। योजना का क्रियान्वयन पूरा होने में मात्र 24 महीनों का समय लगेगा। हर गांव में योजना का संचालन करने हेतु ग्राम पेयजल उप समिति का गठन भी किया जा रहा है, जो गांव में पेयजल वितरण प्रणाली का संचालन एवं प्रबंधन का कार्यभार संभालेगी। जिसके परिणाम स्वरूप घर-घर में पीने के लिए स्वच्छ जल नल के माध्यम से प्राप्त किया जा सकेगा। जल जीवन निशन के माध्यम से ग्रामीण परिवारों के जीवन स्तर में वृद्धि होगी। जिन बेटियों की शिक्षा पर पानी ढोने के कारण विराम लगा हुआ था वो वापस से अपनी शिक्षा पर ध्यान दे सकेंगी। जो महिलाएं दूर दराज से श्रम करके पानी लाती थीं, वे बचे हुए समय को अपनी आय वृद्धि हेतु उपयोग कर सकेंगी। इसके अतिरिक्त गुणवत्ता प्रभावित क्षेत्रों में रह रहे लोगों को जल जनित रोगों से राहत मिलेगी। योजना का क्रियान्वयन होने से 711 ग्रामों के परिवारों में खुशियाँ फेलेंगी । इस खुशी को व्यक्त करने एवं उत्सव स्वरूप में भूमिपूजन के लिये इन कलश यात्राओं का आयोजन लाभान्वित होने वाले ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा है


