छिन्दवाड़ा/ 28 अगस्त 2023/ जबलपुर संभाग के आयुक्त एवं रोल प्रेक्षक श्री अभय वर्मा सोमवार को जिले में रोल प्रेक्षक के रूप में अपने प्रथम भ्रमण पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों के 2-2 मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया और मतदाता सूची के व्दितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची की शुध्दता के लिए बीएलओ द्वारा की गई कार्यवाहियों की बारीकी से जांच की। निरीक्षण के दौरान एडीएम एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे और एसडीएम एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी चौरई श्री प्रभात मिश्रा भी उपस्थित थे।
संभागायुक्त सह रोल प्रेक्षक श्री वर्मा सर्वप्रथम विधानसभा क्षेत्र चौरई के अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला भवन डुंगरिया में बनाए गए मतदान केंद्र क्रमांक-68 और 69 में पहुंचे और क्रमशः बीएलओ श्री अरविंद तिवारी व श्री रामकृष्ण मृदुलकर से मतदाता सूची प्राप्त कर उसका अवलोकन किया और विशेष पुनरीक्षण के अंतर्गत प्राप्त फॉर्म 6, 7 और 8 का बारीकी से निरीक्षण करने के साथ ही निराकरण की स्थिति जानी। इसके बाद संभागीय आयुक्त सह रोल प्रेक्षक श्री वर्मा विधानसभा क्षेत्र छिंदवाड़ा के अंतर्गत शासकीय जनसेवक हाईस्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र क्रमांक-213 और 214 पहुंचे एवं बीएलओ क्रमशः श्रीमती सावित्री करपाची और अनीसा अंसारी से मतदाता सूची के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने चारों बीएलओ के पास सभी आवश्यक जानकारियां सुलभ रहने और पुनरीक्षण कार्य ठीक ढंग से करना पाए जाने पर उनकी सराहना की। रोल प्रेक्षक द्वारा संबंधित बीएलओ से जेंडर रेशो, ईपी रेशो, मतदाता का सूची में सही व कलर्ड फोटोग्राफ, पीडब्ल्यूडी मतदाता, 80 प्लस मतदाता, आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर लिंकिंग, गत विधानसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत, मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं आदि से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की गई। उन्होंने इस बार गत वर्ष से कम से कम 5 प्रतिशत मतदान अधिक बढ़ाने के लिए स्वीप की गतिविधियां अच्छी तरह और प्लानिंग के साथ करने के निर्देश दिए। इस दौरान तहसीलदार छिंदवाड़ा श्री सच्चिदानंद त्रिपाठी भी मौजूद थे।

