छिंदवाड़ा- पूरे देश और दुनिया आज आजादी का अमृत महोत्सव मना रही हैं, वहीं कुछ सामाजिक संस्थाएं ऐसी भी है जो समय-समय पर देश का चौथा स्तंभ पत्रकार जो अपनी जान हथेली पर रखकर लगातार सोशल मीडिया इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रिंट मीडिया के माध्यम से जनहित की खबर शासन-प्रशासन तक भिजवाने का काम करते आ रहे हैं सामाजिक संस्थाएं द्वारा पत्रकार मिलन एवं सम्मान समारोह करके छिंदवाड़ा जिले के प्रख्यात समाजसेवी संगठन जन के लिए जनसेवा हिताय की प्रमुख समाजसेवी हर्षा बनोदे तोमर ने अपनी शक्ति का प्रदर्शन किया। उनकी व्यक्त होती शक्ति को ऊर्जा से सराबोर करने का काम करणी सेवा भारत, करणी सेवा परिवार एवं कई समाज सेवी संगठन एवं समाज सेवकों की उपस्थिति ने किया। वही जाने-माने आयुर्वेदाचार्य प्रकाश टाटा एवं वरिष्ठ पत्रकार संजय भारद्वाज की उपस्थिति ने कार्यक्रम को गरिमामय बना दिया।
कार्यक्रम में सभी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए वक्ताओं ने कहा कि छिंदवाड़ा को कई वर्षों से महिला शक्ति का नेतृत्व प्राप्त नहीं हुआ है, छिंदवाड़ा जिले की एक भी विधानसभा में किसी महिला को कई वर्षों से नेतृत्व करने का अवसर किसी भी पार्टी ने प्रदान नहीं किया है, उन्होंने समाजसेवी हर्षा बनोदे तोमर जी को इंगित करते हुए कहा कि हम सब चाहते हैं कि इस बार आप छिंदवाड़ा का नेतृत्व करने का मन बना कर हमें स्वीकृति प्रदान करें, जिससे हम इस बार छिंदवाड़ा में एक नया इतिहास लिख सकें। सैकड़ों समाज सेवकों की उपस्थिति एवं प्रखर वक्ताओं के इन वक्तव्य से प्रसन्न चित्त नजर आ रही शहर की नामचीन समाजसेविका हर्षा बनोदे तोमर जी ने भी स्वीकृति स्वरूप मुस्कुराकर सिर हिलाते हुए अपनी मौन स्वीकृति प्रदान की इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए अपने ओजस्वी भाषण में करणी सेना भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह गौतम ने अपने चेतावनी भरे अंदाज में कहा कि हमारी बहन क्षत्राणी हर्षा बनोदे तोमर जी आप चुनाव लड़िये छिंदवाड़ा से चुनाव लड़िये, कोई राजनीतिक पार्टी आपको अपना उम्मीदवार बनाती है तो बहुत अच्छी बात है नहीं तो आप निर्दलीय चुनाव लड़े,जहां आपको आवश्यकता लगेगी पूरी करणी सेना भारत आपके साथ खड़ी दिखेगी। वहीं करणी सेना परिवार के संभागीय अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह ने कहा कि करणी सेना परिवार समाज विशेष की नहीं बल्कि सर्व समाज की बात करता है
इस कार्यक्रम में शहर के गणमान्य नागरिकों, सैकड़ों की संख्या में समाजसेवियो की उपस्थिति प्रखर और ओजस्वी वक्ताओं के वक्तव्य और हर्षा बनोदे तोमर के उत्साह को देखकर सहज ही अनुभव हो जाता है,
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि करणी सेना भारत के श्री धर्मेंद्र सिंह गौतम जी, करणी सेना भारत के मीडिया प्रभारी राजेंद्र राजपूत, करणी सेना परिवार के संभागीय अध्यक्ष अरुण प्रताप सिंह, प्रसिद्ध आयुर्वेदाचार्य डॉ प्रकाश टाटा, साध्वी उषा, वरिष्ठ पत्रकार संजय भारद्वाज, कवित्री श्रीमती शेफाली शर्मा जी, अभिजीत परमार, रणजीत ठाकुर, रवि राज सिंह भारद्वाज, अंकित चौहान, सत्यम ठाकुर, अलका शुक्ला, बादल भारद्वाज, एवं जन के लिए जनसेवा हिताय टीम की मीरा मीरा पराड़कर, डॉक्टर राम आमगोरिया, अखिल सूर्यवंशी, इमरान खान, निशा यादव, अरुण पवार, माधुरी तोमर, पूजा चंद्रवंशी, लक्ष्मी निमजे, प्रमिला निगम, मोहिता जगदेव, उन्नति फाउंडेशन की लक्ष्मी यदुवंशी, डॉक्टर शबाना यासमीन खान, निर्मला पहाड़े सहित शहर के कई गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, जनसेवा हिताय के कई पदाधिकारी, कार्यकर्ता उपस्थित हुए,

