जुन्नारदेव ------ रविवार 20 अगस्त को स्नेह यात्रा के पांचवे दिवस यात्रा का प्रारंभ जुन्नारदेव विकासखंड के ग्राम पुरैना खालसा से हुआ । यात्रा की अगवानी जन अभियान परिषद के सदस्यों व सीएमसीएलडीपी के छात्रों द्वारा मोटरसाइकिल रैली के माध्यम से की गई जिसमें सबसे आगे युवतियां स्वयं मोटरसाइकिल चलाकर स्नेह यात्रा का ध्वज धारण किये हुए थी । इसके आगे यात्रा ग्राम करमोहनी बंदी , करहिया, भाबई कला , छिदी कामत, बम्हनवाड़ा , हरियागढ़, ब्रजपुरा , भंडाई, डुंगरिया, नंदना , दमुआ पहुँची। हरियागढ़ में ग्रामीणों ने स्वागत हेतु केले व आम के पत्ते के स्वागत द्वारा बनाये। सभी स्थानों पर स्नेह यात्रा और पूज्य संत रत्नभूषन प्रभु का ग्रामीणों ने आत्मीय स्वागत किया जन संवाद में संत जी ने अपने आशीर्वचन में कहा कि लोग इस लिए विकास में पीछे रह जाते है क्योंकि वो स्वयं को छोटा या दूसरों से कम समझते है । जबकि भगवान ने किसी को छोटा नही बनाया है। सब दुसरो को हराने में लगे रहते हैं और इसी में अपनी ऊर्जा नष्ट करते हैं। अगर इसी ऊर्जा और शक्ति का उपयोग स्वयं के विकास हेतु करें तो निश्चित ही मानव सफल होगा व उसका उद्धार होगा। मैं बड़ा हूँ दूसरा छोटा है ऐसे भावों को मन में स्थान न लेने दें । हम सभी भगवान के अंश है अतः हमारे बीच भेद भाव नही होना चाहिए। ईश्वर की कृपा सब पर बराबर होती है पर उसे ग्रहण करने के लिए हमे ईश्वर की भक्ति करना पड़ेगा। स्वामी जी ने कहा कि मध्यप्रदेश शासन ने धार्मिक, समाजिक चेतना जगाने के लिए स्नेह यात्रा का आयोजन किया है जो कि बहुत ही सराहनीय है निश्चित ही इसका लाभ मध्यप्रदेश में जन सामान्य के मध्य स्नेह, सौहाद्र, भाईचारा, समरस्ता को बढ़ाने में मिलेगा।
यात्रा के जिला नोडल अधिकारी कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि यात्रा अपने निर्धारित मार्ग में बढ़ते हुए कल मोहखेड़ विकासखंड के विभिन्न ग्रामों में पहुँचेगी। ग्राम हरियागढ़ में जन सहयोग से समरस्ता ग्राम भोज का आयोजन किया गया जहाँ ग्राम के सभी लोगों ने साथ बैठकर भोज किया समानता व समरस्ता का संदेश दिया। आज जुन्नारदेव की यात्रा में जनपद की मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक, तहसीलदार, नायाब तहसीलदार , पुलिस विभाग, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक, पंचायत सरपंच, पंच, सचिव, गायत्री परिवार, जिला योग आयोग, पतंजलि योग संस्थान, हार्डफुल नेश , जन अभियान परिषद की नावांकुर , प्रस्फुटन समिति , मेंटर्स, छात्र के साथ ही बढ़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे ।

