जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल (से.नि.) जया जेवियर आगामी 12 सितंबर को जुन्नारदेव जायेंगी और प्रात: 11:30 बजे लोक निर्माण विभाग के विश्राम भवन जुन्नारदेव में पूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं और उनके अश्रितों से भेंट करेंगी तथा उन्हें शासन द्वारा मिलने वाली सुविधाओं एवं रोजगार संबंधी जानकारी देंगी । उन्होंने संबंधित क्षेत्र के सभी पूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं और उनके अश्रितों से अनुरोध किया है कि वे अपने पहचान पत्र, डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार कार्ड, बैंक पास बुक आदि साथ में लेकर निर्धारित तिथि, समय व स्थल पर उपस्थित रहें जिससे उन्हें कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी जा सकें ।