सच की आंखें न्यूज़:-रविवार को रात्रि छिंदवाड़ा की ओर से पिकअप वाहन में भरकर लाया जा रहा अवैध गौवंश पुलिस ने पकड़ा है। साथ ही वाहन चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने गौवंश को गौशाला भिजवाया और वाहन जब्त कर चौकी में खड़ा करवाया।
टीआई महेंद्र भगत ने बताया कि सूचना पर मिली कि वाहन में छिंदवाड़ा की ओर से अवैध गौवंश भरकर नागपुर महाराष्ट्र की ओर ले जाया जा रहा है। इस पर एसआई सुरेंद यादव,आरक्षक अमित,मुकेश जाट,रोहित द्वारा लिंगा समीपस्थ पर नाकाबंदी कर वाहन चैकिंग की। इस दौरान पिकअप वाहन एमपी 28 जी 4350 आते दिखा। पुलिस ने वाहन रोका। इस दौरान वाहन चालक सोनू (28) पिता सोमसिंह उइके निवासी सरसवाडा थाना कुंडीपुरा को पकड़ा। पुलिस ने वाहन पर लगी तिरपाल हटाई तो उसमें 3 बैलों का बांधकर भरा हुआ था। पुलिस ने वाहन जब्त कर चौकी खड़ा करवाया और गौवंश को गौशाला भिजवाया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया।

