● सरकार एवं विद्युत प्रशासन के द्वारा विद्युत पेंशनरों के साथ किया जा रहा है भेदभाव एवं उपेक्षा से पेंसनर्स आक्रोशित।
छिंदवाड़ा-23.9.23 -श्रम कल्याण केंद्र छिंदवाड़ा में पेंशनर हित रक्षक संघ की मासिक बैठक आयोजित की गई जिसमें सभी ने सरकार के द्वारा पेंशनरों के साथ किया जा रहा है भेदभाव एवं उपेक्षा की घोर निंदा की मध्य प्रदेश सरकार द्वारा पेंशनरों को 42% महंगाई राहत के आदेश किए जाने के उपरांत भी विद्युत कंपनियों के द्वारा आदेश न किए जाने पर आक्रोश व्यक्त किया गया
बैठक में उपस्थित यूनाइटेड फोरम के प्रांतीय सचिव एवं पेंशनर हित रक्षक संघ की छिंदवाड़ा इकाई की संरक्षक प्रभु नारायण नेमा ने 10 अगस्त को भोपाल में संपन्न हुए धरना प्रदर्शन एवं रैली में छिंदवाड़ा से उपस्थित सभी पेंशनरों का आभार व्यक्त किया और कहा की यूनाइटेड फोरम पेंशनरों के लिए अति शीघ्र पूरे प्रदेश में आंदोलन करने के लिए तैयार है प्रदेश सरकार पेंशन की गारंटी, ओल्ड पेंशन एवं अंतरिम महंगाई राहत नहीं देती है तो कार्यरत कर्मचारियों अधिकारियों एवं 52000 पेंशनरों के साथ मिलकर के आंदोलन किया जाएगा जिसकी शीघ्र जानकारी दी जावेगी। कार्यवाहक अध्यक्ष आर के सोनी ने कहा कि सभी पेंसनर्स के लिए सौभाग्य की बात है पेंशनर्स के हितों की रक्षा हेतु यूनाइटेड फोरम के प्रदेश अध्यक्ष श्री व्ही के एस परिहार का नेतृत्व प्राप्त हो रहा है एवं उनके नेतृत्व में भोपाल में लगभग 5000 पेंसनर्स एवं कार्यरत अधिकारी एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में सफल धरना प्रदर्शन एवं रैली सम्पन्न हुई, हमें अपनी जायज मांग मनवाने के लिये आज जरूरत है पूरी ताकत के साथ एकजुट होने की एवं यह ताकत हम भोपाल में दिखाने में सफल हुए है।
अन्य वक्ताओं में श्री जे पी त्रिपाठी,श्याम बाबू अहिरवार, के एस राजपूत,सुरेश सोनी नरेंद्र सोंधिया, एम के गढ़े वाल ने संबोधित किया।
आज की मासिक बैठक में मुख्य रूप से-
प्रभु नारायण नेमा, जेपी त्रिपाठी, आरके सोनी, श्याम बाबू अहिरवार,एम के गढ़ेवाल, नरेंद्र सोंधिया, ए के खरे,अनिल गिरीपुंजे, योगेश व्यवहार,के एस राजपूत,एस एस बडगूजर,तान सिंग बैस,सतीश सुपारे,घनश्याम अहिरवार,गुलाब पवार,व्ही के मेश्राम,नंदराम वर्मा,लेखराम ढाकरे,नब्बू प्रसाद उइके,प्रभुदत्त अलडक,एस आर घोरसे,सुरेश सोनी,शेख़ लाल डेहरिया,राजेंद्र नेमा,उमाशंकर कोष्टी,आदि उपस्थित रहे।

