छिंदवाड़ा (लक्ष्मी प्रसाद नागवंशी )|
गोंडवाना साम्राज्य के महान वीर सपूत राजा शंकर शाहा और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर, रेली में भाग लेने वाले आदिवासी लोगो को आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी सामाजिक संघटन के सदस्यों के द्वारा पानी के पाउच वितरित किए ।
आजाद समाज पार्टी जिला अध्यक्ष प्रदीप भाऊ जुलमे ने बताया की इस रेली में हजारों की संख्या में आदिवासी भाई और बहनों ने वीरो को श्रद्धांजलि देने के लिए सम्मिलित हुए,उनको पीने के पानी की व्यवस्था हो इसलिए आजाद समाज पार्टी की और से पानी पाउच वितरण किए गए ,इस बलिदान दिवस पर इन महान वीरों को हमेशा याद किया जाता है,इनकी वीरता हमेशा हमारी आने वाली पीढ़ियों को एक सीख देती हैं।
इस पानी पाउच वितरण कार्यक्रम में आजाद समाज पार्टी एवं भीम आर्मी के सभी जिला कार्यकर्ता उपस्थित रहे,आजाद समाज पार्टी उपाध्यक्ष शाहरुख खान, एसपी उपाध्यक्ष पास्टर गोलू कहार,एसपी मीडिया प्रभारी संजय नागेश्वर,भीम आर्मी जिला प्रभारी विनीत पाटिल ,भीम आर्मी जिला महासचिव जितेंद्र कोचे,भीम आर्मी जिला सचिव निहाल साखरे,भीम आर्मी कोषाध्यक्ष विनोद पटेलिया, एसपी सचिव आशीष मेहगिया, गोविंदा तांडेकर, रोमेश वरखे , सैजू सूर्यवंशी, उत्कर्ष डोंगरे,उपस्तिथ थे।

