सच की आंखें न्यूज़ छिंदवाड़ा:-विधानसभा चुनाव से पहले ग्रामीण विकास के मुद्दों को उठाना शुरू कर दिए हैं। मोहखेड विकासखंड की ग्राम पंचायत तंसरामाल के तिनकुही गांव के ग्रामीणो मोहखेड-उमरानाला मेन रोड़ पर तिनकुही गांव की ओर जाने सड़क पर 'रोड नहीं तो वोट नहीं' का बैनर लगा दिया है। उन्होंने विधानसभा चुनाव के बहिष्कार की चेतावनी दे दी है।
मोहखेड-उमरानाला मेन रोड़ से लगभग एक किलोमीटर गड्ढे में तब्दील हो चुका है। इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ग्राम वासियों ने सभी दलों के जन प्रतिनिधियों से गुहार लगाई, लेकिन परिणाम शून्य रहा।जन प्रतिनिधियों के व्यवहार से आजिज जनता के सब्र का बांध आखिर टूट ही गया और जनता ने वह कर दिखाया जिसकी किसी ने कल्पना नहीं की थी। जनता ने गांव के मुख्य मार्ग पर गांव की रोड़ बैनर लगा दिया कि रोड नहीं तो वोट नहीं। गांव वासियों ने जन प्रतिनिधियों के गांव में आने से मना कर दिया है।ग्रामीणो का कहना कि जो भी जन प्रतिनिधि 15 दिन के अंदर हमारे क्षेत्र में विकास का कार्य कराएगा हम सभी ग्रामवासी उसे ही वोट देंगे।

