छिन्दवाड़ा/ 26 अक्टूबर 2023/ जवाहर नवोदय विद्यालय सिंगोडी की प्राचार्य श्रीमती व्ही.एस.जोशी ने बताया कि कि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति की 9वीं और 11 वीं (लेटरल इन्ट्री) में प्रवेश के लिए वर्ष 2024 की चयन परीक्षा आगामी 10 फरवरी 2024 को आयोजित की गई है। इस परीक्षा के लिये किसी भी कम्प्यूटर सेंटर से अथवा मोबाइल से ऑनलाइन आवेदन नि:शुल्क भरा जा सकता है। परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की लिंक www.navodaya.gov.in है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2023 है। उन्होंने सभी पालकों से अनुरोध किया है कि अपने बच्चों के अधिक से अधिक ऑनलाइन आवेदन भरें।

