छिन्दवाड़ा/ 28 नवंबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प द्वारा आज विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत छिन्दवाड़ा/पांढुर्णा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के सबसे सुंदर टॉप 3 मतदान केंद्रों और सर्वाधिक वोटर टर्नआउट वाले 21 मतदान केंद्रों के बूथ अवेयरनेस ग्रुप को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदाय कर सम्मानित किया गया। साथ ही टॉप 3 मतदान केंद्रों को 5-5 हजार की पुरुस्कार राशि भी प्रदाय की गई। स्वीप प्लान के अंतर्गत मतदाता जागरूकता अभियान के परिप्रेक्ष्य में आयोजित "मेरा बूथ सबसे सुंदर" प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने के लिये मंगलवार को दोपहर 12 बजे से कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में प्रशस्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप प्लान श्री पार्थ जैसवाल, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे, सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती ज्योति ठाकुर, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर कुमार जैन व नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर प्रो. डॉ.पी.एन.सनेसर सहित विधानसभा निर्वाचन के सभी नोडल अधिकारी और सभी विधानसभाओं से विजेता मतदान केंद्रों के बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्प ने जिले में रिकॉर्ड मतदान के लिए स्वीप नोडल अधिकारी श्री पार्थ जैसवाल व सहायक नोडल अधिकारी स्वीप श्री जगदीश ईड़पाचे सहित सभी ब्लॉक लेवल स्वीप नोडल और ग्राम स्तर तक की पूरी टीम की सराहना की। साथ ही स्वीप गतिविधियों के व्यापक मीडिया कवरेज द्वारा वातावरण का निर्माण कर मतदाताओं को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए मीडिया के सभी साथियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया। स्वीप नोडल अधिकारी श्री जैसवाल ने भी मतदाता जागरूकता के लिए की गई विभिन्न गतिविधियों और प्रयासों के लिए पूरी स्वीप की टीम और मीडिया को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में "मेरा बूथ सबसे सुंदर" प्रतियोगिता के अंतर्गत छिन्दवाड़ा/पांढुर्णा जिले की प्रत्येक विधानसभा से तीन-तीन विजेताओं को सम्मानित किया गया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 122-जुन्नारदेव के मतदान केन्द्र क्रमांक-129 हिरदागढ़ को प्रथम, 173-बिलावरकला को व्दितीय व 249-घानाउमरी को तृतीय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 123-अमरवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक-253 हिवरासानी को प्रथम, 134- रावराकला को व्दितीय व 31 कुम्हड़ी को तृतीय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 124-चौरई के मतदान केन्द्र क्रमांक-124 कौआखेड़ा को प्रथम, 93-पालादौन को व्दितीय व 201-बिछुआ को तृतीय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 125-सौंसर के मतदान केन्द्र क्रमांक-165 सौंसर को प्रथम, 126-मुंगनापार को व्दितीय व 207-बोरगांव को तृतीय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 126-छिन्दवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक-131 भूला को प्रथम, 242-निर्मला पब्लिक स्कूल को व्दितीय व 306-लालबहादुर शास्त्री भवन को तृतीय, विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 127-परासिया के मतदान केन्द्र क्रमांक-174 सोनापिपरी को प्रथम, 39-पलटवाड़ा को व्दितीय व 27-तुमड़ी को तृतीय तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 128-पांढुर्णा के मतदान केन्द्र क्रमांक-143 मरकावाड़ा को प्रथम, 181-खेड़ीकला को व्दितीय व 186-बनगांव को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है।
इसी प्रकार छिन्दवाड़ा/पांढुर्णा जिलों के सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले 21 मतदान केन्द्रों के बूथ लेवल अवेयरनेस ग्रुप के सदस्यों को सम्मानित किया गया । इसमें विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक 122-जुन्नारदेव के 2, 123-अमरवाड़ा के 8, 124-चौरई के 4, 125-सौंसर के 3, 126-छिन्दवाड़ा का एक, 127-परासिया का एक व 128-पांढुर्णा के 2 मतदान केन्द्र शामिल है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत गत 17 नवंबर को मतदान केन्द्रों में संपन्न मतदान में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अमरवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 92-टाटीघाट में 99.55 (प्रथम), 124-चौरई के मतदान केन्द्र क्रमांक 97-शासकीय प्रायमरी स्कूल तिघरा चम्पत में 98.38 (व्दितीय), 123-अमरवाड़ा के मतदान केन्र्द क्रमांक 14-घाटमऊ में 97.63 (तृतीय), 125-सौंसर के मतदान केन्द्र क्रमांक 185-खेडुआसोड़ी में 97.36, 123-अमरवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 51-खिरकीघाट में 97.16 व मतदान केन्द्र क्रमांक 56-सावलाखेड़ा में 96.99, 125-सौंसर के मतदान केन्द्र क्रमांक 93-खैरीबड़ोसा में 96.93, 124-चौरई के मतदान केन्द्र क्रमांक 241-शासकीय प्राथमिक शाला भवन गुंजी दवामी में 96.92, 122-जुन्नारदेव के मतदान केन्द्र क्रमांक 231-धाधरा में 96.91, 125-सौंसर के मतदान केन्द्र क्रमांक 81-सिरकुही में 96.88, 123-अमरवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 73-छुआ में 96.82 व मतदान केन्द्र क्रमांक 86-डुंगरिया में 96.75, 124-चौरई के मतदान केन्द्र क्रमांक 152-शासकीय प्राथमिक शाला भवन खैराघाट में 96.74 व मतदान केन्द्र क्रमांक 235-शासकीय प्रायमरी स्कूल बिल्डिंग कुंडा रैयत में 96.65, 128-पांढुर्णा के मतदान केन्द्र क्रमांक 41-देवगढ़ में 96.46, 123-अमरवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 241-पिपरिया गुमानी में 96.34, 126-छिन्दवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 23-रोहनाकला में 96.29, 122-जुन्नारदेव के मतदान केन्द्र क्रमांक 224-कलमुंडी में 96.15, 123-अमरवाड़ा के मतदान केन्द्र क्रमांक 116-धाधरा में 96.13, 128-पांढुर्णा के मतदान केन्द्र क्रमांक 16-रजौला रैयत में 96.07 और 127-परासिया के मतदान केन्द्र क्रमांक 189-दमुआ रैयत में 95.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है, जिसके लिए इनके बूथ अवेयरनेस ग्रुप के सभी सदस्यों को प्रशस्ति पत्र एवं संबंधित सचिव/जी.आर.एस. को ग्रुप का स्मृति चिन्ह प्रदाय कर सम्मानित किया गया है। साथ ही सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वाले प्रथम, व्दितीय व तृतीय मतदान केंद्रों के बूथ अवेयरनेस ग्रुप को 5-5 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि भी

