विधानसभा निर्वाचन 2023 के कार्यक्रम के अनुसार आगामी 3 दिसंबर को छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिलों की सातों विधानसभाओं में संपन्न निर्वाचन की मतगणना की जायेगी। मतगणना का कार्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार एनकोर काउंटिंग एप्लीकेशन के माध्यम से किया जाएगा। 3 दिसंबर को मतगणना का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो, इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय म.प्र. भोपाल के दिशा निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प के मार्गदर्शन में आज मतगणना स्थल शासकीय स्वशासी पी.जी.कॉलेज छिंदवाड़ा में एनकोर काउंटिंग एप्लीकेशन के टेस्ट रन का आयोजन आयोग द्वारा निर्धारित समय सारणी के अनुसार आयोजित किया गया, जो सभी विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों और उनकी टेक्निकल टीम के द्वारा सफलतापूर्वक संपन्न किया गया। जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं नोडल अधिकारी आईटी प्रबंधन श्री अंकित भार्गव के सहयोग और समन्वय से जिले में आयोजित इस एनकोर एप्लीकेशन के टेस्ट रन में आयोग के शेड्यूल के अनुसार प्रातः 9.30 बजे से यूजर क्रिएशन, राउंड शेड्यूल, टेबल एलॉटमेंट से लेकर पोलिंग स्टेशन वाइस ईवीएम वोट्स की प्रविष्टि, पोस्टल बैलेट की प्रविष्टि, राउंड डिक्लेरेशन, रिजल्ट की घोषणा और दोपहर 1.30 बजे तक फॉर्म 21 सी अपलोड करने तक की सभी प्रक्रियाएं सफलतापूर्वक स्टेप बाय स्टेप संपन्न की गईं। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे, संयुक्त कलेक्टर श्री सिद्धार्थ पटेल व श्रीमती ज्योति ठाकुर सहित सभी रिटर्निंग अधिकारी, सभी विधानसभाओं की टेक्निकल टीम और जिला निर्वाचन कार्यालय के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।