छिन्दवाड़ा/ 25 नवंबर 2023/ विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत आगामी 3 दिसंबर को छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिलों के सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना कार्य के लिये नियुक्त मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों और मतगणना माईक्रो ऑब्जर्वर्स का प्रशिक्षण आज 2 सत्रों में मेडीकल कॉलेज छिंदवाड़ा के ऑडिटोरियम हॉल में संपन्न हुआ। प्रशिक्षण में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प और पुलिस अधीक्षक श्री विनायक वर्मा ने उपस्थित सभी मतगणना
 |
|
पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों और मतगणना माईक्रो ऑब्जर्वरों को मतगणना का कार्य पूरे आत्मविश्वास के साथ और धैर्यतापूर्वक करने के संबंध में अपना मार्गदर्शन दिया तथा अच्छी तरह से प्रशिक्षण प्राप्त करते करने के लिए प्रोत्साहित किया। इस दौरान नेशनल लेवल मास्टर ट्रेनर प्रो.डॉ.पी.एन.सनेसर और स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर श्री राजेन्द्र सिंह ठाकुर ने मतगणना कार्य के बारे में आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया और विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे सहित पोस्टल बैलेट, मैनपावर व प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी और सभी रिटर्निंग अधिकारी भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा/पांढुर्णा जिलों के सभी सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतगणना कार्य के लिये 719 मतगणना पर्यवेक्षकों, मतगणना सहायकों और मतगणना माईक्रो ऑब्जर्वरों की नियुक्ति की गई है । इसमें 225 मतगणना पर्यवेक्षक, 249 मतगणना सहायक और 245 मतगणना माईक्रो ऑब्जर्वर शामिल हैं ।