जुन्नारदेव ---- 26 नवंबर 2023 रविवार को संविधान दिवस के 74वें वर्ष के पूर्ण होने पर बौद्ध महासभा जुन्नारदेव के द्वारा विश्व रत्न डॉ बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष सभी बौद्ध अनुयायियों के द्वारा उपस्थित होकर बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल माला अर्पण कर बुद्ध वंदना त्रिशरण पंचशील का पाठ किया गया एवं बौद्ध उपासकों द्वारा बाबा साहब द्वारा किए गए महान कार्य, संविधान निर्माण आदि पर अपने विचार रखें गए। बाबा साहब द्वारा मानव-मानव एक समान अर्थात सभी मानव समान है ऊंच नीच की भावना को हटाकर सभी को एक रूप में देखना ही मानवता है की बात कही गई थी। संविधान दिवस के अवसर पर बौद्ध महासभा एवं नगर के गणमान्य नागरिक इस अवसर पर उपस्थित हुए जिसमें राजेश पाटील, श्याम खादीकर, उमेश अतुलकर, अनिल पाटिल, अनिल झड़बड़े, गेंदालाल नागले, आर एन तेलंग, संजू वाईकर आदि ने सविधान दिवस पर अपने विचार रखे।
इस अवसर पर बौद्ध महासभा के सुभाष भमरकर, विक्की,अजय जामगडे,नरेश भूमरकर,गोपाल निरापुरे एवं अन्य उपासक उपस्थित रहे।

