छिन्दवाड़ा/ 24 नवंबर 2023/ सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्री सत्येन्द्र सिंह मरकाम द्वारा आज शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । उन्होंने कक्षा 12वीं के विज्ञान संकाय की छात्राओं से पाठ्यक्रम पूर्ण होने, अर्ध्दवार्षिक परीक्षा की तैयारी की जानकारी प्राप्त की और संचालित कालखण्ड में रसायनशास्त्र विषय के महत्वपूर्ण प्रश्नों पर चर्चा कर छात्राओं को कठिन बिन्दुओं का बार-बार अध्ययन करने की समझाईश भी दी । उन्होंने आगामी माह फरवरी 2024 में होने वाली वार्षिक परीक्षा
की तैयारी करने के संबंध में भी दिशा निर्देश दिये । शासकीय कन्या शिक्षा परिसर में छात्राओं की कम उपस्थिति पाये जाने पर उन्होंने प्राचार्य को छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने के निर्देश दिये तथा उपस्थिति में वृध्दि नहीं होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने के लिये कहा । इस दौरान विभागीय सहायक संचालक शिक्षा श्री उमेश सातनकर भी साथ में थे ।