वाद विवाद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
जुन्नारदेव ----- 24एमपी बटालियन छिंदवाड़ा के कमांडिंग ऑफिसर के निर्देशानुसार श्री नंदलालसूद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव में 24 नवंबर एनसीसी फ्लैग डे के अवसर पर एनसीसी कैडेट को एनसीसी ड्रेस का वितरण विद्यालय स्टाफ और एनसीसी अधिकारी मनोज शर्मा के द्वारा किया गया ड्रेस कट प्रकार एनसीसी कैडेट नए उत्साह और उमंग के साथ झूमते नजर आए देश भक्ति और राष्ट्रभक्त से ओतप्रोत एनसीसी कैडेट ने देश भक्ति के नारे भी लगाए गौरतलब हो कि सांप्रदायिक सद्भाव और राष्ट्रीय एकता पर अभियान सप्ताह 19 नवंबर से 25 नवंबर 2023 तक एवं 24 नवंबर को झंडा दिवस के उपलक्ष में कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं, इसी कड़ी में 24 नवंबर को एनसीसी ड्रेस वितरण उपरांत वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन भी राष्ट्रीय एकता और सद्भावना विषय पर किया गया था जिसमें बड़ी संख्या में एनसीसी कैडेट ने भागीदारी दी। संपूर्ण कार्यक्रम के दौरा विद्यालय के प्राचार्य सीएस दिक्षित, नेशनल रेफरी अनुरोध शर्मा, एनसीसी ऑफिसर मनोज शर्मा, वर्षा वंदेवार सुधीर मिश्रा धर्मेंद्र मालवीय आदि शिक्षकों ने कार्यक्रम में सहयोग प्रदान किया।

