छिन्दवाड़ा/ 24 नवंबर 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत निर्वाचन के दौरान चुनाव ड्यूटी में शासकीय सेवकों के मृत या घायल होने पर उन्हें अनुग्रह राशि दिये जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं । इन निर्देशों के परिपालन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे द्वारा पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा/पांढुर्णा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत/रिटर्निंग ऑफिसर 126-छिंदवाड़ा विधानसभा और राजस्व अनुविभागीय अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर 122-जुन्नारदेव, 123-अमरवाड़ा, 124-चौरई, 125-सौंसर, 127-परासिया और 128-पांढुर्णा को निर्देश दिये गये हैं कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन कार्य में नियुक्त किसी निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना हुई हो तो उसके संबंध में कार्यवाही कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार तत्काल प्रस्ताव प्रेषित करें ।
विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत निर्वाचन के दौरान चुनाव ड्यूटी में शासकीय सेवकों के मृत या घायल होने पर उन्हें अनुग्रह राशि दिये जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी
November 24, 2023
0
छिन्दवाड़ा/ 24 नवंबर 2023/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा विधानसभा निर्वाचन 2023 के अंतर्गत निर्वाचन के दौरान चुनाव ड्यूटी में शासकीय सेवकों के मृत या घायल होने पर उन्हें अनुग्रह राशि दिये जाने के संबंध में दिशा निर्देश जारी किये गये हैं । इन निर्देशों के परिपालन में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के.सी.बोपचे द्वारा पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा/पांढुर्णा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत/रिटर्निंग ऑफिसर 126-छिंदवाड़ा विधानसभा और राजस्व अनुविभागीय अधिकारी/रिटर्निंग ऑफिसर 122-जुन्नारदेव, 123-अमरवाड़ा, 124-चौरई, 125-सौंसर, 127-परासिया और 128-पांढुर्णा को निर्देश दिये गये हैं कि विधानसभा निर्वाचन 2023 में निर्वाचन कार्य में नियुक्त किसी निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन के दौरान यदि कोई अप्रिय घटना हुई हो तो उसके संबंध में कार्यवाही कर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुसार तत्काल प्रस्ताव प्रेषित करें ।
Tags

