जुन्नारदेव - पवित्र तीर्थ क्षेत्र अयोध्या श्री राम जन्मभूमि पर निर्मित नवीन मंदिर मे मर्यादा पुरुषोत्तम रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष्य में अयोध्या से आए विशाल अक्षत कलश यात्रा का आयोजन शुक्रवार को किया गया। कलश यात्रा सुकरी पानी की टंकी के पास स्थित नीलकांटेश्वर शिव मंदिर से दोपहर शुरू हुई जो परासिया दमुआ मार्ग,श्री राम तिराहा, फारेस्ट ऑफिस मार्ग, माझरी क्षेत्र में भ्रमण के बाद वार्ड क्रमांक 15 में स्थित शिव मंदिर आरती पूजन के बाद यात्रा का समापन किया गया। यात्रा में अभियान से जुड़े सुरेश भोला सोनी, नवजीत जैन, जितेंद्र कुशवाह, पार्षद लक्ष्मी बाई चंद्रवंशी, नपा उपाध्यक्ष सोनिया कुमरे,प्रमोद पाठक,प्रभा गुप्ता, नीरज राजपूत,भपेंद्र पंडोले, विनय दुबे, सुमित गुप्ता, कुणाल करने,अमित यादव,आंसु यदुवंशी सहित बड़ी संख्या वार्ड क्रमांक 17,15 के धर्मप्रमी बंधु, मातृ शक्ति मौजूद रहे।
वार्ड क्रमांक 17 में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा।
January 06, 2024
0
वार्ड क्रमांक 17 में निकाली गई अक्षत कलश यात्रा।
Tags

