खनिज विभाग ने गिट्टी खदानों पर लगाया अड़ंगा
सरकार को राजस्व का करोड़ों का नुकसान
परासिया/ विधानसभा क्षेत्र सहित जिले के 45 स्टोन क्रेशर चालू नहीं होने के कारण हजारों मजदूर बेरोजगार हो गये है । वहीं निर्माण कार्य के लिए गिट्टी नहीं मिलने के कारण बहुत से निर्माण कार्य चालू नहीं हो पा रहे स्टोन क्रेशर के बंद होने के कारण गिट्टी के दाम कई गुना बढ़ गए हैं ।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार स्टोन क्रेशर में हजारों मजदूर काम करके अपना परिवार को फालते थे लेकिन ब उनके सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा हो गया है ।वही स्टोन क्रेशर संचालको ने काफी राशि खर्च कर आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर लीज पर जमीन ली है ।जिले से खनिज विभाग के द्वारा अनुमति नहीं देने के कारण खनन कार्य नहीं हो पा रहा है। इसके कारण स्टोन क्रेशर काफी दिनों से बंद है एक स्टोन क्रेशर संचालक में बताया कि गत दिसंबर माह से सुप्रीम कोर्ट ने प्रदेश में सभी गिट्टी खदानों को शुरू करने के आदेश दिए थे जिसमें आसपास के कई जिले में गिट्टी खदान खदान शुरू हो गई लेकिन कहां जाता है कि छिंदवाड़ा जिले में खनिज विभाग के अधिकारियों की हट धर्मिता के कारण गिट्टी खदानों के संचालनो की फाइलो मे अड़ंगा लगा हुआ है । जिला कलेक्टर से शिकायत के बावजूद विभाग अनुमति नहीं दे रहा है। सूत्रों के अनुसार जरूरी निर्माण कार्य के लिए पड़ोसी जिलों से काफी महंगी कीमत पर गिट्टी बुलाई जा रही है ।वहीं जिले में गिट्टी खदानों का संचालन नहीं होने पर सरकार को राजस्व का बड़ा नुकसान हो रहा है सूत्रों का कहना है कि राज एवं केंद्र सरकार ने जिले में कई सडको की अनुमति दी है वही कई बड़े भवन बनाए जाने हैं । लेकिन गिट्टी नहीं मिलने के कारण कार्य शुरू नहीं हो पा रहे हैं। जो कि जनहित से जुड़े हुए विकास कार्य है ।ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकायों में भी कार्य ठप पड़े हुए हैं।

