महाविद्यालय में प्राप्त होने वाली शासकीय योजनाओं से कराया अवगत
जुन्नारदेव ---- शासकीय महाविद्यालय जुन्नारदेव का कॉलेज चलो अभियान दल महाविद्यालय प्राचार्य डॉ वायके शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में लगातार उच्चतर माध्यमिक शालाओं का भ्रमण कर विद्यार्थियों को कॉलेज में संचालित पाठ्यक्रमों के साथ-साथ शासन से प्राप्त होने वाली योजनाओं की भी विस्तृत जानकारी प्रदान कर रहा है इसी कड़ी में महाविद्यालय का कॉलेज चलो अभियान दल 18 नवंबर गुरुवार को जुन्नारदेव विकासखंड अंतर्गत ग्रामीण अंचल डूंगरिया घोरावाड़ी के स्कूलों में पहुंचा और वहां पर अध्यनरत विद्यार्थियों को महाविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम विभिन्न योजनाएं एनसीसी एनएसएस खेल गतिविधियों एवं शान द्वारा उन्हें प्राप्त होने वाली संपूर्ण सुविधाओं की जानकारी से अवगत कराया गया कॉलेज चलो अभियान के इस दल में प्रो मनोज मालवीय, प्रो मोहम्मद आबिद, डॉ राहुल भारती, प्रोफेसर प्रवीण बोबडे डॉक्टर सागर मल्होत्रा, डॉ डाॅली बरहैया, नारद सिंह यादव, सोनीराम ठाकरे डॉ नीलेश वासनिक

