दमुआ। मीडिया संगठन के प्रदेशअध्यक्ष गयाप्रसाद सोनी एवं जिला अध्यक्ष मनेश साहू के निर्देश पर मीडिया संगठन दमुआ इकाई ने आज नीमढाना में एक बैठक का आयोजन किया। बैठक में आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता इकाई के अध्यक्ष चेतन मिश्रा ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि इकाई संगठन के प्रदेश एवं जिला कार्यकारिणी के साथ तामिया पातालकोट का भ्रमण किया जाएगा। भ्रमण के दौरान पातालकोट के ऐतिहासिक महत्व के स्थलों का अवलोकन किया जाएगा। इसके अलावा जनपद पंचायत तामिया में अधिकारियों से मुलाकात कर विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में इकाई के संरक्षक गुलाबराव वरबड़े, सचिव अशोक आरसे, मीडिया प्रभारी सतीष यदुवंशी, रामराव झरबडे, सदस्य राजेंद्र खरे, रिंकी साहू सहित सोनू कुशवाह उपस्थित थे। अध्यक्ष चेतन मिश्रा ने बताया कि इकाई के सदस्यों को आगामी कार्यक्रमों के लिए तैयार रहने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि इकाई हमेशा सामाजिक मुद्दों पर अपनी आवाज उठाती रहेगी।

