गांवो में शिविर लगाकर ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने प्रोत्साहन देने कहा
पशु पालन विभाग को डेयरी प्रोजेक्ट को बढ़ावा देने गांवो का दौरा करने की हिदायत
छिन्दवाड़ा -
जिला पंचायत के अध्यक्ष संजय पुन्हार जिला स्तरीय बैठक के बाद अब जनपद स्तर पर समीक्षा बैठक ले रहे हैं। बुधवार को उन्होंने जनपद परासिया की बैठक ली। बैठक में उन्होंने विभागवार कार्यो की समीक्षा के साथ ही परासिया के ग्रामीण अंचलों में स्वास्थ्य,शिक्षा, रोजगार, कॄषि और सड़को सहित अन्य विकास कार्यो में गति लाने कहा है। जनपद सभाकक्ष में आयोजित इस बैठक में जनपद सी ई ओ सहित सभी विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को परासिया के गांवो में हितग्राहियों का चयन कर डेयरी प्रोजेक्ट के माध्यम से ग्रामीणों को रोजगार से जोड़ने कहा है। उन्होंने कहा है कि अधिकारी गांवों में शिविर लगाए और ग्रामीणों को रोजगारोंन्नमुखी योजनाओ से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण और प्रोत्साहन दे। समीक्षा में पाया गया कि ग्रामीण अंचलों में बने सरकारी स्कूल भवनों की स्थिति ठीक नही है।इस पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को स्कूल भवनों का सर्वे कर मरम्मत प्रस्ताव तैयार करने और अगले शिक्षा सत्र के पहले भवनों को ठीक कराने कहा गया है। इसी तरह स्कूलों में मध्यान्ह भोज के लिए नए बर्तन खरीदने और बच्चो को बेहतर पौष्टिक भोजन देने कहा गया।
बैठक में परासिया के ऐसे गांव जो अब तक मुख्य सड़क से नही जुड़े हैं के लिए सुदूर सड़क बनाने प्राकलन तैयार करने के साथ ही बिजली आपूर्ति सुधारने गांवो में ट्रांसफार्मर बदलने और मजरे - टोलों तक बिजली पहुंचाने के कार्य प्राथमिकता से करने की हिदायत दी गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कृषि को बढ़ावा देने किसानों को समय पर खाद बीज उपलब्ध कराने के लिए बेहतर प्रबंध भी कहा है।
बैठक में अधिकारियों ने विभागवार संचालित योजनाओ और चल रहे कार्यो का ब्यौरा बैठक में रखा। बैठक में जनपद सी ई ओ सहित कृषि, स्वास्थ्य, वन, , , शिक्षा, महिला बाल विकास, विद्युत, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सहित अन्य विभागों के अधिकारी और जनपद के सदस्य उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार ने बताया कि जनपद स्तर पर हर माह समीक्षा होगी। जिले की हर जनपद में पहुंचकर वे बैठक लेंगे।

