छिन्दवाडा/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत मतदाता सूची में नाम काटने व जोडने का कोई कार्य नहीं किये जाने और निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने पर जिले के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-122 जुन्नारदेव के मतदान केन्द्र क्रमांक-196 दातलावादी में नियुक्त बीएलओ एवं शासकीय माध्यमिक शाला दातलावादी की माध्यमिक शिक्षिका सुश्री रानी इवनाती के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है । उन्होंने इस संबंध में माध्यमिक शिक्षिका सुश्री इवनाती को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर 3 दिवस के भीतर अपने विभाग प्रमुख के माध्यम से स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं । निर्धारित समयावधि में स्पष्टीकरण प्रस्तुत नहीं करने अथवा समाधानकारक नहीं होने पर संबंधित के विरूध्द लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 में वर्णित प्रावधानों के अंतर्गत निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के फलस्वरूप अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित कर दी जायेगी ।

