छिंदवाड़ा:-मोहखेड विकासखंड क्षेत्र में एक्सपाइरी डेट के पानी पाऊच और बोतल बिक रहीं हैं। इसकी लगातार शिकायतें जिम्मेदारों तक पहुंच रही हैं लेकिन उन्होंने मानो अपनी आंखे बंद कर मनमानी की छूट दे दी है। महीनों पुराने पानी पाऊच व बोतल खुलेआम बेचे जा रहे है और अनजाने में लोग इनका सेवन कर रहे है। पानी के नाम पर बड़ा खेल पूरे क्षेत्र में चल रहा है।लंबे समय से यह गोरखधंधा चल रहा है जिससे जिम्मेदारों ने मुंह मोड़ रखा है। मीठे पानी के पानी पर लोगों तक जहर पहुंचाया जा रहा है। हालांकि कई बार अधिकारियों ने कार्रवाई की है लेकिन वह दिखावे तक ही सीमित होकर रह गई है। मनमानी पर अंकुश नहीं लग पाया है। हजारों की संख्या में पानी पाऊच हर दिन होटलों में खप रहे है। ग्राहकों को दुकानों में परोसा जा रहा है लेकिन न तो एक्सपाइरी डेट की चिंता दुकानदारों को रहती है और न ही पीने वाले उसमें डेट पढ़ते है। यही कारण है कि कारोबार लंबे समय से फलफूल रहा है। जिस तरह से अधिकारियों द्वारा अनदेखी की जा रही है उससे शीघ्र मनमानी पर अंकुश लगने की उम्मीद भी नजर नहीं आ रही है।

