छिंदवाड़ा:-जिला मीडिया संगठन के तत्वावधान में सोमवार को एक महत्वपूर्ण बैंठक शहर के राजीव गांधी बस स्टैंड में स्थित मीडिया संगठन प्रदेश कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि के रुप मे मीडिया संगठन के प्रदेश महासचिव युनूस कुरैशी व जिलाध्यक्ष मनेश साहू ने की. बैठक में कई महत्वपूर्ण तथ्यों पर बारीकियों से विचार-विमर्श किया गया। जिसमें सरकार व आम जनता के मध्य एक मजबूत कड़ी के तहत पत्रकारों की स्वयं श्रम भूमिका के समक्ष अनेक चुनौतियों के बावजूद भारतीय लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रुप में निर्भीक, निष्पक्ष व अडिग रहने आदि विषय पर जोर दिया गया। जिसमें सभी ने एक स्वर मे संगठन की मजबूती पर सहमति प्रदान की।साथ ही आगामी कार्यक्रमो व तहसीलों में बैंठक लिए जाने को लेकर चर्चा की गई. ततपश्चात सदस्यों को आईडेंटिटी कार्ड वितरित किए गये.इस दौरान बैंठक में जिला उपाध्यक्ष कमलकांत साहू,महासचिव राजकुमार सोनी,कोषाध्यक्ष अमित सोनी,पंचम पंकज रैकवार अमरोदे,सुशील विशवकरमा, महिला विंग जिलाध्यक्ष अंकिता शर्मा, रुखमणी अहिरवार समेत पत्रकार मौजूद थे.

