छिन्दवाड़ा/ 14 फरवरी 2024/ नवागत कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह द्वारा अखबारों के माध्यम से परासिया क्षेत्र की बंद कोयला खदान से अवैध कोल उत्खनन की जानकारी संज्ञान में आने पर भविष्य में संभावित किसी भी दुर्घटना एवं जनक्षति को रोकने की दृष्टि से एसडीएम परासिया श्री पुष्पेंद्र निगम को बंद कोयला खदान की सुरंग को बंद कराने के निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में कार्यवाही करते हुए एसडीएम परासिया श्री निगम द्वारा पुलिस, वन विभाग एवं डब्लू.सी.एल. के अधिकारियों के सहयोग से कन्हान क्षेत्र के उप क्षेत्र अंबाड़ा की मोहन कॉलरी धाऊं क्षेत्र में बंद कोयला खदान की सुरंग को पुराई द्वारा बंद करवा कर अवैध उत्खनन रोकने की कार्यवाही की गई है। एसडीएम परासिया ने क्षेत्र के पत्रकारों से अपील की है कि सुरंग चालू होने की जानकारी लगे तो तत्काल अवगत कराएं, जिससे किसी भी संभावित दुर्घटना को पूर्व में ही रोका जा सके।
अवैध उत्खनन रोकने कोयला खदान की सुरंग बंद कराई
February 14, 2024
0
अवैध उत्खनन रोकने कोयला खदान की सुरंग बंद कराई
Tags

