जुन्नारदेव :- मंगलवार को जुन्नारदेव विधायक सुनील उईके ने नवेगांव ब्लॉक के बूथों का दौरा किया। जहाँ पर उन्होंने अपनी विधायक निधि से निर्मित होने वाले विभिन्न निर्माण कार्यो का भूमिपूजन कर स्थानीय कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया।
एक ओर जहाँ विधायक श्री उईके ने नवेगांव एवं खैरी रंगमंच का भूमि पूजन किया वहीं दूसरी ओर नवेगांव क्षेत्र के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल ताल खमरा पहुँचकर मल्हान माई का पूजन कर वहाँ पर एक सामुदायिक भवन का एवं आराडोंगरी में एक मंदिर का भी भूमि पूजन किया। इसके पश्चात उन्होंने क्षेत्र के सिंदरई माधो, खिड़की कनेरी, बोमल्या, कठौतिया बूटी, कोरपानी खुर्द एवं आराडोंगरी में कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों के साथ बैठक कर क्षेत्र की समस्याओं एवं संगठन के बारे में विचार विमर्श कर आगामी लोकसभा चुनाव की रणनीति बनाई। इसके साथ ही विधायक श्री उईके पिछले विधानसभा चुनाव में उन्हें पुनः चुनकर लाने के लिए क्षेत्र के मतदाताओं का आभार भी व्यक्त कर रहे है।
इस दौरान विधायक सुनील उईके के साथ ब्लाक अध्यक्ष नवेगांव सिम्मीलाल परतेती , क्षेत्रीय अध्यक्ष मनीराम साहू, मुकेश उइके, गोकुल यदुवंशी, लेखराम यदुवंशी, अर्जुन यदुवंशी, जगदीश यदुवंशी, मोहित यदुवंशी, मोहरशाह पंद्राम, सुखदेव नंदवंशी, रामनाथ धुर्वे, सलाराम कुमरे, चिब्बूलाल धुर्वे, प्रदीप बत्रा, ममतेश बेलवंशी, सुंदर उइके, तानूराम धुर्वे, रामदीन धुर्वे सहित बड़ी मात्रा में काँग्रेस कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।

