सच की आंखें न्यूज़ हुआ खबर का असर उच्च अधिकारीयो ने लिया सज्ञान दिया कार्यवाही के आदेश।
बिछुआ। वन परिक्षेत्र सुरंगी मुंडीढाना नाले पर पुलिया निर्माण को लेकर प्रमुखता से उठाया था जैसे हि एक साथ सभी अखबार मे खबर प्रकाशित हुई तो अनन फानन मे उच्च अधिकारी के द्वारा सज्ञान मे लिया और तत्काल बिछुआ रेंजर करिश्मा शेख को फटकार लगाई गई और स्थल पंचनामा बनाने के निर्देश दिया गया रेंजर ने माना अपनी गलती कलेक्टर महोदय के पास जनसुनवाई कि शिकायत एंव बिछुआ के पत्रकारो के द्वारा प्रमुखता से सच की आंखें अखबार प्रकाशित करने पर आज शुक्रवार को जनपद अध्यक्ष सतीश भलावी के साथ जाकर ग्रामीण के साथ बैठकर समस्या का निराकरण किया गया एंव स्थल पंचनामा तैयार कर लिखित पत्र ग्रामीणो के समक्ष रखा ठेकेदार को लगाया फटकार जैसा कि शिकायत कर्ता सही पाए गए जनप्रतिनिधियो ने ही मामले को कराया शांत
इनका कहना है।
मुझे ग्रामीणो एवं किसानो के द्वारा शिकायत मिली थी और अखबार मे खबर पढकर निर्माण स्थल का जायजा लेने पर समस्या सही पाई गई जिसको सज्ञान मे लेकर परिक्षेत्र अधिकारी को बुलाकर दिखाया गया जिसमे विभाग के द्वारा पाया कि तकनीकी खामी है रेंजर मेडम के द्वारा तोड़कर ठीक करने के आदेश दिए गए
सतीश भलावी अध्यक्ष जनपद पंचायत बिछुआ

