छिन्दवाड़ा/ 02 फरवरी 2024/जबलपुर संभाग के आयुक्त एवं छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष श्री अभय वर्मा द्वारा आज जिला चिकित्सालय छिंदवाड़ा में एमआरआई मशीन के संचालन व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान डिप्टी कमिश्नर जबलपुर श्री अरविंद यादव, छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के अधीक्षक श्री डॉ.व्ही.के.जैन, सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय डॉ.एम.के.सोनिया, नायब तहसीलदार और अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे ।
जबलपुर संभाग के आयुक्त एवं छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि जिला चिकित्सालय में एमआरआई मशीन की उपलब्धता और संचालन का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। मशीन के कक्ष के सामने और बाहर की ओर रेट लिस्ट लगायें। मशीन कक्ष तक आने-जाने का मार्ग सुगम बनायें, साफ-सफाई रखें, परिसर को सुंदर बनायें और किसी भी मरीज को शिकायत का मौका नहीं दें । उन्होंने बताया कि लगभग 8 करोड़ रूपये लागत की इस अत्याधुनिक उच्च गुणवत्ता वाली एमआरआई मशीन की उपलब्धता छिंदवाड़ा जिला मुख्यालय पर है जो आस-पास के जिलों में नहीं है । इस मशीन से जांच का शुल्क भी सबसे कम है। इस सुविधा का अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिले, यह सुनिश्चित करें । निरीक्षण के दौरान जबलपुर संभाग के आयुक्त एवं छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की कार्यकारिणी समिति के अध्यक्ष श्री वर्मा को पौधे भेंट कर अधिकारियों व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया ।

