छिन्दवाड़ा/ 15 फरवरी 2024/ जिला प्रशासन के सहयोग से कृषि विभाग द्वारा राज्य मिलेट मिशन योजना के अंतर्गत आगामी 19 और 20 फरवरी को प्रात: 10 से रात्रि 10 बजे तक कलेक्ट्रेट छिंदवाड़ा परिसर के सामने स्थित ग्राउंड में 2 दिवसीय राज्य मिलेट मिशन योजना और आत्मा के अंतर्गत श्रीअन्न प्रोत्साहन सह कृषि विज्ञान मेला का आयोजन किया गया है । इस कार्यक्रम की रूपरेखा के निर्धारण और तैयारी के लिये नवागत कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आज कलेक्टर कार्यालय के मिनी सभाकक्ष में समीक्षा बैठक संपन्न हुई ।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में निर्देश दिये कि 2 दिवसीय मेले में एफपीओ, एनजीओ व स्व-सहायता समूहों के माध्यम से मोटा अनाज व श्रीअन्न से संबंधित व्यंजनों के स्टाल, वनभोज रसोई का स्टाल, सुप्रसिध्द फूड प्रतिष्ठानों के स्टाल और कृषि, उद्यानिकी, पशु चिकित्सा सेवायें, महिला एवं बाल विकास, शहरी विकास, जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, नाबार्ड, म.प्र.ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि विज्ञान केन्द्र आदि की विभागीय गतिविधियों व कार्यक्रमों से संबंधित स्टाल लगायें। उन्होंने कृषकों को कृषि वैज्ञानिकों के माध्यम से तकनीकी मार्गदर्शन देने और जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय स्तर से संचालित श्रीअन्न फूड प्रोसेसिंग यूनिट द्वारा तैयार किये गये उत्पादों का प्रदर्शन करने के निर्देश भी दिये ।
कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में नगरपालिक निगम के अधिकारी को मेला स्थल पर पेयजल, साफ-सफाई, फायर बिग्रेड, स्व-चलित टॉयलेट आदि की व्यवस्था व शहर के प्रमुख चौराहों पर कार्यक्रम की सूचना का प्रचार-प्रसार करने, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण व एंबुलेंस की व्यवस्था करने, उप पुलिस अधीक्षक यातायात को कार्यक्रम स्थल व पार्किंग स्थल पर आवश्यक पुलिस व्यवस्था करने, उप संचालक जनसंपर्क को प्रचार-प्रसार कराने, जिला शिक्षा अधिकारी और सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य को सांस्कृतिक कार्यक्रम कराने और उप संचालक सामाजिक न्याय एवं नि:शक्त जन कल्याण को शासकीय कलापथक दल के माध्यम से श्रीअन्न व प्राकृतिक खेती के संबंध में नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति कराने के निर्देश दिये । उन्होंने किसानों के साथ ही आम जन की भी सहभागिता इस मेले में सुनिश्चित करने के निर्देश दिये ।
बैठक में उप संचालक कृषि श्री जितेन्द्र कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि श्रीअन्न प्रोत्साहन सह कृषि विज्ञान मेला के अंतर्गत श्रीअन्न को प्रोत्साहन देने के लिये मिलेट आधारित उत्पादों का प्रदर्शन करने के साथ ही श्रीअन्न उत्पादन व प्रसंस्करण की तकनीकी जानकारी के लिये कार्यशाला का आयोजन भी किया जायेगा जिसमें जिले के सभी विकासखंडों के किसान सहभागिता करेंगे । मेले में कृषि आदानों बीज, खाद व कीटनाशक दवाईयों से संबंधित विभिन्न कंपनियों व कृषि यंत्रों/सिंचाई उपकरणों की प्रदर्शनी लगाई जायेगी और जिले के आम जनों के लिए मोटा अनाज व श्रीअन्न से निर्मित व्यंजनों के फूड स्टॉल लगाये जायेंगे । जिले के प्रमुख स्व-सहायता समूहों एनजीओ व एफपीओ द्वारा बनाये जाने वाले उत्पादों का प्रदर्शन और मार्केटिंग की जायेगी तथा जिले के साथ ही संभाग के अन्य जिलों में नरसिंहपुर जिले की तुअर दाल व गुड़, सिवनी जिले का जीरा संकर चांवल व किनौवा, बालाघाट जिले का चिन्नौर चांवल, मण्डला जिले के श्री अन्न उत्पाद के साथ ही अन्य जिलों के प्रसिध्द उत्पादों के स्टाल लगाने के साथ ही इन जिलों के उन्नतशील कृषकों के जैविक/ प्राकृतिक उत्पादों का प्रदर्शन व विपणन भी किया जायेगा । मेले के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जायेगा । उन्होंने जिला प्रशासन और कृषि विभाग की ओर से जिले के किसानों और नागरिकों से इस मेले में सहभागिता की अपील भी की है। बैठक में सहायक कलेक्टर सुश्री तनुश्री मीणा, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डॉ.एच.जी.एस.पक्षवार, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री अभय कुमार जैन, जिला आपूर्ति अधिकारी श्री अजीत कुमार कुजूर, जिला प्रबंधक नाबार्ड श्रीमती श्वेता सिंग, सहायक संचालक कृषि सुश्री सरिता सिंह, श्री धीरज ठाकुर व श्री सचिन जैन, सहायक संचालक मत्स्योद्योग श्री राजेन्द्र सिंह, कृषि अनुविभागीय अधिकारी श्री नीलकंठ पटवारी, सहायक यंत्री कृषि अभियांत्रिकी श्री समीर पटेल, सहायक यंत्री नगरपालिक निगम श्री विवेक चौहान, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सुश्री ओजस्वी काले, जिला पुरातत्व, पर्यटन व संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी श्री बलराम राजपूत, एन.आर.एल.एम. के जिला प्रबंधक श्री संजय डेहरिया और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

