छिन्दवाड़ा/ 29 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शीलेन्द्र सिंह द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत गठित किये गये स्थैतिक निगरानी दलों द्वारा बैरियर पर निगरानी रखी जाकर सघन जांच की जा रही है। इसी क्रम में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र चौरई के समसवाड़ा बैरियर में आज स्थैतिक निगरानी दल व चौकी प्रभारी कपुर्दा की उप निरीक्षक सुश्री सावित्री बघेल और थाना चौरई के प्रधान आरक्षक श्री संजय बघेल द्वारा विवेकानंद वार्ड सिवनी के निवासी 58 वर्षीय ज़हीर कुरैशी पिता मजिद कुरैशी के वाहन क्रमांक MP50LA1904 महिंद्रा से 01 लाख 6 हजार रूपये की राशि जप्त की गई ।
समसवाड़ा बैरियर में स्थैतिक निगरानी दल व पुलिस दल द्वाराएक वाहन से किये गये 01 लाख 6 हजार रूपये जप्त
March 29, 2024
0
समसवाड़ा बैरियर में स्थैतिक निगरानी दल व पुलिस दल द्वारा
Tags

