जुन्नारदेव ----- नगर के ज्ञान सागर पब्लिक स्कूल में कक्षा केजी 1 में अध्ययन छात्र अराध्या पिता विजय मालवीय ने अपनी कक्षा में 95% अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट स्थान प्राप्त किया। सोमवार को स्कूल संचालक निखिलेश उपाध्याय एवं मैनेजर अंकित द्विवेदी द्वारा छात्र को अंक सूची और ग्रेडिंग कार्ड प्रदान कर सम्मानित किया गया। छात्र की इस उपलब्धि पर उनके दादा गणेश मालवी, स्वरूप मालवी, दादी सोमती मालवी, बड़े पापा अजय मालवीय, कमला मालवी, माता पूजा मालवीय चाचा धर्मेंद्र मालवी, रुक्मणी मालवी, बहन अन्वी मालवी, भाई रूद्र एवं अंश मालवीय ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
अराध्या का सुयश केजी 1 में प्राप्त किया 95% अंक जुन्नारदेव
March 18, 2024
0
अराध्या का सुयश केजी 1 में प्राप्त किया 95% अंक
Tags

