नवेगांव ब्लॉक के कटकुही में मंगलवार को काँग्रेस का कार्यकर्ता सम्मेलन
कटकुही क्षेत्र के कई बूथों में विधायक ली कार्यकर्ताओं की बैठक
जुन्नारदेव :- आगामी लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दलों ने क्षेत्र में अपनी सक्रियता को बढ़ा दिया है। नेताओं ने क्षेत्र में अपने जनसंपर्क को तेज करते हुए जगह जगह जनसभा एवं कार्यकर्ता सम्मेलन कर अपने अभियान का बिगुल फूक दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार को नवेगांव ब्लॉक के कटकुही में वर्तमान सांसद एवं काँग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नकुलनाथ का आगमन हो रहा है। जहाँ पर वे कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होकर आगामी लोकसभा चुनाव की रूपरेखा तय करेंगे। सांसद नकुलनाथ के कार्यक्रम को लेकर क्षेत्रीय विधायक सुनील उईके ने भी अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए सोमवार को कटकुही क्षेत्र के कई बूथों का दौरा कर कार्यक्रताओं से सांसद के कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आव्हान करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में क्षेत्र से काँग्रेस पार्टी को बढ़त दिलाने की रणनीति पर चर्चा की। विधायक ने सोमवार को पर्वत घोघरी, डोडासेमर, गुजरघाट, पनारा, जंबाकिराड़ी, मोहगांव किशन, दुर्गवाड़ा, मोहगांव मुकाशा, उमरघोड़ खुर्द, माचीघाट एवं कटकुही में पहुंचकर बैठक की।
बैठकों में विधायक सुनील उईके के साथ पर्यवेक्षक छोटू पाठक, नवेगांव ब्लाक अध्यक्ष सिम्मीलाल परतेती, ममतेश बेलवंशी, सुखदेव नंदवंशी, जय यदुवंशी, मेशराम धुर्वे, मनेश बेलवंशी, लेखराम बेलवंशी, राजू शीलू, सचिन साहू, समलू बान, शंकर ढीकू, मनीष साहू, ज्ञानचंद आरसे सहित बड़ी संख्या में काँग्रेस कार्यकर्ता एवं ग्रामीण उपस्थित थे।

